Rewari News: महेश्वरी गांव में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में रोहतक गांव नान्दल के रहने वाले विकास ने बताया कि वह गढी अलावलपुर में रह रहा है। उसकी पत्नी करीब 1 मार्च 2024 से कहासुनी होने के कारण रोहित के पास साथ रह रही है।
10 जून रात को को रोहित का भाई सन्जु ने फोन करके बातचीत करने के लिये उसे महेश्वरी बुलाया। जब वह शनि मन्दिर के पास पहुंचा तो वहां पर रोहित पुत्र ताराचन्द, अनिल पुत्र सुभाष, सन्जु पुत्र सुभाष, सचिन व अन्य तीन युवक उसे मिले। वे कहने लगे कि तू संजना के बारे में सोचना बन्द कर दे तथा उसे तलाक दे दे। मैने उन लोगो को मना किया तो उन लोगो ने मेरे साथ लात घुसों से हमला करके मारपीट शुरु कर दी ।
जब मैने बचाव बचाव का शोर किया तो वे वहां से फरार हो गए। घायल को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।