Dharuhera: निर्माणाधीन मकान से डेढ़ लाख का सामान चोरी

THANA DHR

Dharuhera : यहां के सेक्टर चार से चोरनिर्माणाधीन मकान का ताला हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुए समान की कीमत करीब डेढ साल रूपए बताई गई है।

थाना सेक्टर छह (Dharuhera Police)  पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 3 के रहने वाले गोरव गुप्ता ने बताया कि वह सेक्टर चार में मकान बना रहा है। उसने अपने मकान में फिटिंग वायर व अन्य सामान निर्माणाधीन मकान में रखा था।

5 मई सुबह मकान पर गया था तो मेरे मकान का दरवाजा खुला हुआ तथा सामान गायब मिला। जब उसे पास के एक मकान मेें लगे CCTV  चैक किया तो एक युवक स्कूटी पर सामान ले जाना हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।