मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana के रेवाडी में थाना प्रभारी का Video Viral

On: May 21, 2024 10:52 AM
Follow Us:

Haryana: हरियाणा के जिला रेवाडी में थाना प्रभारी व एक कार्यकर्ता के सवाल जबाव वीडियों वायरल हो रहा है। जिनमें थाना अधिकारी साफ कर रहे हॅै जब भी MP आए तो कोई किसी भी तरह का डिस्टरबेंस नहीं चाहिए। आप कोई सवाल जबाव नहीं पछू सकतें।

 

बता दे कि हरियाण के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा का जगहज गह विरोध हो रहा है। रविवार को रेवाड़ी के गांव पाल्हावास में उनके कार्यक्रम से पहले रोहडाई के थाना प्रभारी ने धमकी दे डाली। अब ये वीडियो तेजी से वायरल रहा है। हालाकि कुछ लोगो का यह भी कहना है पूछताछ करना कोई गलत नहीं है।

 

 

जानिए क्या हुई बातचीत क्या मिला जबाब

SHO : जब भी MP आए, कोई किसी तरह का डिस्टर्ब नहीं करेगा। क्योंकि सबको अधिकार है, वोट लेने का और वोट मांगने का। वोट आप अपनी इच्छा से जिसे चाहो उसे दो। किसी भी प्रकार का बहिष्कार या ऊंच-नीच बोलना अनुचित होगा।
कमल अहीर : वैसे तो जनाब मैं गांव से बाहर हूं। और फिर यह आप थोड़े ही डिसाइड कर सकते हो कि उनसे कोई प्रश्न पूछ सकता है या नहीं।

SHO : थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशन नहीं कर सकते। इससे पहले भी आए
थे जब कर लेते । बहिष्कार तुम्हारे हाथ में है। मत वोट दो। तुम्हारे हाथ में सब सिस्टम है। कोई आदमी प्रश्न पूछेगा, कोई किसी तरह की बात करेगा या बदतमीजी करेगा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  सर्वे में हुआ खुलासा, मोदी के काम से कितने फीसदी लोग है खुश, जानिए क्या मिला जबाब

कमल अहीर : कमल ने कहा SHO साहब आप मुझे धमकी मत दो। मै तो आपसे विनती कर रहा हूं

SHO : ये मेरा मैटर है और ये मेरा इलाका है। मेरे इलाके में अगर कानून भंग हुआ तो ठीक नहीं होगा।

कमल अहीर : आपको पब्लिक के लिए अपॉइंट कर रखा है। आप धमकी नहीं दे सकते।

SHO : मैंने तभी तेरे को प्यार से  Mobile पर बताया है। मैंने आपको ये कहा है कि किसी भी प्रकार का कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं होना चाहिए। धमकी तो आप मान रहे हो। मैंने तो प्यार से टेलीफोन किया है।

कमल अहीर : आपने मुझे कॉल क्यों की है?

SHO : जनाब मैने Phone  किया है क्योंकि मुझे पता लगा कि आप इस तरह का विरोध करोगे। नहीं करोगे तो अच्छा है।
कमल अहीर : आप मुझे धमकी न दो। अगर आप चाहते हो कि मै थाने आउ तो बुलाते हो तो में आ जाता हूं।

SHO : मैंने पहले ही बता दिया है। ऐसा है बोलने की जरूरत नहीं है। मैं SHO हूं और मैंने धमकी कहां दी? आपको धमकी लग रही है।

THANA ROHDAI

कमल अहीर : मैं तो पूछ रहा हूं कि आपको जनाब किसने ये अधिकार दे दिया?

यह भी पढ़ें  Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण, धूल और धीमी हवाओं से बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

SHO : क्यों पूछते हो? आपको नहीं पता किसके पास क्या-क्या अधिकार हैं?

कमल अहीर : वह एक MP हैं। मुझे पता है इस बात का। उन्हें हमने ही चुनकर भेजा है। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि आप मुझे धमकी न दो। जनता सवाल तो पूछ सकती है।

SHO : श्रीमान जी मतदान देने का अधिकार आपका है। जिसको मर्जी चुनो। लेकिन, किसी भी व्यक्ति की बेइज्जती नहीं करोगे।
कमल अहीर : अंकल मैं गांव में नहीं हूं, लेकिन मुझे धमकी मत दो।

SHO : देख ले, फिर वही बात है। जब करोगे तो फिर तो पकड़ना ही है? मैं तो पहले ही कह रहा हूं।

कमल अहीर : हां, ये बिल्कुल सही है। जब करो तब आप पकड़कर ले जाओ। कानूनी कार्रवाई करो।

SHO : जब मैं पहले ही आपको बता रहा हूं कि ऐसा न हो, अच्छा रहेगा। किसी आदमी की मानहानि करने का किसी भी व्यक्ति को अधिकार नहीं है। इसी बात को समझाने के लिए मैंने आपको कॉल की है।
कमल अहीर : कुछ लीगल राइट हमारे भी हैं। मेरी जगह है, मेरा गांव है, वहां मैं कुछ भी करूं। मैं उनसे प्रश्न करूं या फिर उनसे नमस्ते करूं।

SHO : अगर वह हमारे लिए अच्छा काम नहीं करें तो उनके पास न जाएं। उन्हें वोट न दें। जो अच्छा करे उसके पास चले जाएं।
कमल अहीर : लेकिन आपने ये कहा न कि मैं तो धमकी की तरह बात कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें  Dulhan Ki Mandi: ये है दुल्हनों के बिकने का खास बाजार, घरवाले खुद लगाते हैं बोली, देखिये अजीबोगरीब परंपरा

SHO : मैं तो अभी भी यही कह रहा हूं कि किसी की मानहानि नहीं करनी। ok…

जानिए क्या था विवाद
गांव पाल्हावास निवासी युवक कमल अहीर ने बताया कि उसके गांव में 19 मई को रोहतक से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा का प्रोग्राम था। इससे पहले हमारे कुछ साथियों ने सांसद से सवाल-जवाब की तैयारी की थी। इसे लेकर हम व्हाटसएप पर चर्चा कर रहे थे।

इसकी के बारे में पुलिस को भी भनक लग गई कि तब उन्होंने फोन कर मुझे धमकाया। कमल ने बताया कि हमें सांसद से सिर्फ इतना पूछना था कि वह 5 साल कहां थे ? हमारे गांव के विकास के लिए क्या किया ? ये सब पूछने से पहले ही थाना​धिकाारी ने मुझे फोन धमका दिया।

सिर्फ समझाने के लिए ही किया था फोन
रोहड़ाई थाना प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि लोकसभा के चुनाव है। सबको वोट मांगने और कानून के दायरे में रहकर विरोध करने का अधिकार है। कानून व्यवस्था को कायम रखना हमारा कर्तव्य है। मुझे जैसे ही सूचना मिली तो मैंने उन्हें समझाने के लिए फोन किया था न की धमकाने का । पुलिस का काम है शांति बनाए रखने की व्यवस्था करें।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now