RBI: देशभर में लोकसभा के चुनाव हो रहे है। चार चरणो के चुनाव हो चुके है। देश के कई राज्यों में 5वें चरण के मतदान 20 मई को होने जा रहे हैं। RBI ने लोकसभा चुनाव के चलते पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था है सभी बैंक चुनाव वाने स्थानो पर बंद रखे जाएं।
लोकसभा (Lok Sabha Election) चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होगी वहां पर सारे बैंक बंद रहेंगे। आइए इस लेख के माधम ये बताते है कि देश में सोमवार को किन जगहों मतदान होंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार देश के 49 शहरों में सोमवार को (rbi )बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो घर से निकलने से पहने यह सूचना जरूर जान दे ताकि आपको कोई पेरशानी नही झेलनी पडें
पांचवें चरण में देश भर में लोकसभा चुनावों के लिए 8 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग होनी है।
पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है। यानि कुल 49 सीटे पर सोमवार को मतदान होना है।
जानिए सोमवार किन किन जगहों पर होगा मतदान
देश में सोमवार को महाराष्ट्र के धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर – मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिणमें वोट डाले जाएंगे।
झारखंड में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग। पश्चिम बंगाल में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग। जम्मू-कश्मीर में बारामूला और लद्दाख में वोट डाले जाएंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश में मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा। ओडिशा में बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का में वोट डाले जाएंगे।
इस बार सबसे ज्यादा रही है Bank Holiday
मई के महीनों में बैंक के लिए छुट्टियों की भरमार रही है। इससे पहले अन्य चरणो के चुनाव के दौरान बैंकों की कई छुट्टियां रह चुकी हैं। इस महीने की तो बैको में शुरुआत ही छुट्टी के साथ हुई थी। एक मई को महाराष्ट्र दिवस और श्रमिक दिवस के चलते बैंक बंद रहे थे। इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के मतदान के चलते छुट्टी रही थी। वही अब चुनावों के चलते भी बंद रहेंगें।
लोकसभा चुनाव को देशभर में सात चरणों में कराया जा रहा है। पहले दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसके बाद 7 मई को तीसरे और 13 मई को चौथे चरण का मतदान हो चुका है। अब पांचवे चरण में देश भर की 49 सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होगा। जिन सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां बैंकों के ब्रांच बंद करने के आदेश आरबीआई ने जारी किए है।