Missing: धारूहेडा से महिला गायब, साथ ले गई पति का फोन

MISSING GIRL

Missing : कस्बे की एक सोसायटी से महिला गायब हो गई। पुलिस ने गुगशुदगी (Missing at Dharuhera)  के आरोप में मामला दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी है।

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के गांव निवासी विकास ने बताया कि वह ड्राइवरी करता है तथा धारूहेडा  (Dharuhera Police) में परिवार के साथ रह रहा है। उसकी पत्नी उसका मोबाइल लेकर अचानक गायब हो गई। अपने स्तर पर तलाश की लेकिन सुराग नही लगा।