Rewari: शत प्रतिशत रहा प्रयाग स्कूल का परीक्षा परिणाम

maheswari scaled

Rewari: महेश्वरी स्थित प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अच्छे परिक्षा परिणाम से विद्यार्थियो में उत्साह का माहौल रहा। छात्रा नेहा चाहर पुत्री प्रवेश कुमार ने 95% अंक प्राप्त कर कक्षा में टॉप किया।

अंशिका पुत्री पुष्पेंद्र कुमार ने 94%, रितिक पुत्र राजेश कुमार ने 93%, नेहा सैन पुत्री अजय कुमार ने 92% , अमृता पुत्री वीर सिंह ने 91 % रिया पुत्री बलजीत सिंह ने 90% अंक प्राप्त किए।

 

स्कूल की डायरेक्टर केशा यादव ने बताया कि बच्चो, अभिभावकों और टीचर्स की मेहनत का ही नतीजा है की लगभग सभी विद्यार्थी मेरिट में आए हैं। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई दी और अच्छे भविष्य की कामना की।