Rewari: दा अरावली क्लब के किसानों ने गुजरात के राज्यपाल से की मुलाकात

दा अरावली क्लब के किसानों ने गुजरात के राज्यपाल से की मुलाकात
दा अरावली क्लब के किसानों ने गुजरात के राज्यपाल से की मुलाकात

Rewari:  दा अरावली क्लब के किसानो का एक जत्थे ने गुजरात के राज्यपाल (Gujrat news)  आचार्य देवव्रत से मुलाकात की किसान यशपाल खोला ने बताया कि कृषि कॉलेज व कृषि रिसर्चर सेंटर उनकी काफी मदत करता रहता है

 

वह फार्म पर क्षेत्र के कृषि कॉलेज के बच्चों व स्कूलों के बच्चों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण निशुल्क  देते है जिससे लोगों मे प्राकृतिक खेती का रूझान लगातार बढता जा रहा है वही किसान यशपाल खोला (Yaspal Khola) व डा मनदिप यादव ने राज्यपाल से गुरुग्राम मे प्राकृतिक किसानों के लिए एक बड़ी किसान मण्डी तैयार कराने बारे में सुझाव रखा।

किसानों ने राज्यपाल को फार्म पर आने का निमन्त्रण देते हुए कहा कि आप दक्षिण हरियाणा के किसानों के मार्गदर्शन हेतू जरूर पधारें।इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी डा मनदिप यादव, किसान कुलवीर कुरूक्षेत्र, उमेद प्रधान भिवानी भी मौजूद रहे। सभी ने अपने अपने अनुभव सांझा किए व डां हरिओम को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर बधाईया दी

डा मनदीप यादव ने वहां उपस्थिति किसानों को सब्जियों की प्राकृतिक खेती मे भविष्य में अच्छी डिमांड व अच्छे परिणाम होने के बारे व विभागीय योजनाओं मे प्राकृतिक खेती की कुछ ओर योजनाएं जोड़ने के बारे राज्यपाल को को अवगत कराया।