धारूहेड़ा: उप तहसील नायब तहसीलदार श्याम सुंदर को नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान लक्मन की अगुवाई में माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। नंबरदार ने कहा है कि जो सरकार ने नए नंबरदार बनाने पर रोक लगाइए उनको हटाया जाए।
धारूहेड़ा में Property tax का करोड़ों रुपए बकाया, DMC ने ली बैठक
इतना ही नहीं 60 साल के हुए नंबरदारो की मेडिकल फिटनेस जमा करवाने की पॉलिसी को भी बंद किया जाए । नंबरदार को आयुष्मान कार्ड में शामिल किया जाए। नंबरदारी प्रथा पुराने समय चली आ रही है जो सरकार के बीच में रहकर काम करती है। अपनी मांगो को लेकर नंबरदारो ने तहसील में ज्ञापन सौंपा गया।
Rewari News: बेरीकेड लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान लक्ष्मणसिंह, घटाल से राम सिंह रामफल, जरथल से दीपक, कपड़ीवास से राकेश नंबरदार, रामपाल, सुभाष, सरजीत , अश्वनी, महिपाल नंबरदार सभी नंबर मौजूद रहे।