Dharuhera: बाइक सवार चालक का छीन ले गए फोन

MOBILE CHHINA

Dharuhera: कस्बे में बदमाशो का कहर नहीं थम रहा है। बाइक सवार दो युवक चालक का एक फोन छीन ले गए। बाइक पर नंबर प्लेट भी नही थी।

थाना धारूहेडा पुलिस (Dharuhera Police) को दी शिकायत में अलवर के गांव सैखपुर के गांव अभनपुर निवासी साजिद ने बताया कि वह ड्राईवरी करता है। वह गाडी मे हरिद्वार से माल लाकर बावल खाली करके धारुहेडा मे हाईवें पर की सर्विस लाईन सोहना कट पर गाडी खडी करके गाडी मे लेटकर मोबाईल पर विडियो देख रहा था।

रात को दो युवक बाइक पर आए तथा खिडकी से अचानक मेरा फोन छिन ले कर फरार हो गए। उसने देखा कि मोटरसाईकिल पर नंंबर प्लेट नही थी तथा सफेद प्लेट लगी थी । वे बावल की तरफ मोटरसाईकिल पर भाग गए। पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।