Dharuhera: राजस्थान के ट्रांसपोर्टर को शातिर ठगों ने लगाया 1.29 लाख का चूना

cyber crime 11zon

Dharuhera: कस्बे मे साइबर क्राइम नही रूक रही है। आये दिन ठग किसी न किसी अपने जाल (Rewari news)  में फसा ही लेते है। एक बार फिर शातिर ठगों ने राजस्थान के ट्रांसपोटर को 1.29 लाख का चूना लगा दिया है। उसके दो खाते से बमदाशो ने राशि ट्रांसफर करवा ली।

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में जिला झुण्झनु थाना पिलानी गाव सुर्यनगर (माजबा की ढाणी) निवासी अनिल कुमार ने बताया कि हाईवे स्थित गांव निखरी में किराये पर रहता है। उन्होंने हाईवे पर सुरज ट्रासपोर्ट सर्विस  (Cyber crime)के नाम से ट्रांसपोर्ट खोला हुआ है। वह अपने आफिस में आकाश गंगा (झुण्झनु) कोरियर के इंतजाार में बैठा हुआ था।

उसने गूगल पर सर्च करके आकास गंगा का टोल फ्री नं0 सर्च किया (Toll free ) । वहां काल किया तो वहा से मुझे एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया उसने लिंक पर क्लिक किया उसके बाद उसे कुछ शक हुआ तो मैने फोन काट दिया। उसके बाद उस फोन से दो बार फोन आया । लेकिन साबइर ठगी होने के शक उसने फोन नही उठाया ।

 

लेकिन रात को उसके खाते से 90 हजार रुपये आनलाईन निकाले गये। उसके बाद उसके दूसरे खाते से भी 39000 रूपए निकाले गए है। ट्रांसपोर्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।