पार्कों के रखरखाव कार्य अधूरे पडे हुए है। सुविधाओ को नपा जेई व सचिव को कई बार पत्र दिया जा चुका है, कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।परेशान होकर अब सीएम के पास शिकायत भेजी है। नरेंद्र यादव, आरडब्लएू प्रधान
Rewari: Dharuhera का विकास, 9 साल से बोरवेल को कनेक्शन का इंतजार ?
सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं, दिनभर उडती है धूल, शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने साधी चुप्पी
Rewari, धारूहेडा: भले ही एचएसवीपी (HSVP)की ओर सेक्टरो के सभी पार्क नपा (sector 4 Dharuhera) के अधीन कर दिए गए हो, लेकनि सुविधाओ को लेकर कुछ नहीं है। पाको में न घास, न झूले, न ही बैठने की कुर्सिया तथा न ही पानी की व्यवस्था है। सबस अहम बात है कि पार्क में लगाए गए बोरवेल कागजों में चल रहे है। आरडब्लूए की ओर से उपायुक्त, नपा सचिव को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान होकर अब आरडब्लूए ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है।
बता दे कि सेक्टर 4 ए में 6 पार्क बने हुए है उन सभी पार्को की देखरेख की जिम्मेदारी (RWA Dharuhera) आरडब्ल्यूए को दी गई है। लेकिन, इन पार्कों में लगे पेड़ पौधों के लिए पानी की कोई भी सुविधा ही नहीं है। तीन पार्कों में पानी के लिए बोरवैल किए हुए हैं लेकिन वो आजतक चालू ही नहीं किए गए है। पार्कों में पानी की सुविधा के अभाव में दिनभर धूल उडती है। इतना ही नहीं बोरवोल भी ठप पडे हुए है।
सिर्फ नाम का ही है हेडओवर: नपा की ओर से पार्को की सफाई के लिए उनके खाते मे करीब 14 हजार रूपए दिए जाते है। कुर्सियां लगाने की जिम्मेदारी नपा की है। पानी नहीं होने के चलते पार्को में दिनभर धुल उडती रहती है। सिर्फ कागजो मे ही हेडओवर है। जबकि सुविधाए कुछ भी नहीं है तथा नहीं सुविधाओं के लिए कोई चार्ज दिया जा रहा है।
ठप हो चुके है बोरवेल: पार्को में पानी के (park at sector 4 Dharuhera) लिए एचएसवीपी की ओर से करीब 9 साल पहले बौरवले करवाए गए थे। बिजली कनेक्शन के अभाव में ये ठप पडे हुए है। पिछले छह माह से नपा अधिाकरी हर बार कनेक्शन फाईल अप्लाई की बात कहकर पला झाड रहा है। लेकिन नपा की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
……