Rewari, Best24News: खरखडा स्थित राजकीय महाविद्यालय का (IGU Rewari) आइजीयू मीरपुर, फरीदाबाद कॉलेज व औद्योगिक कस्बा बावल की कंपनी के एचाआर हेड की ओर शैक्षिक एवं प्रशासनिक ओडिट किया गया। करीब तीन घंटे कालेज के कागजातो की जांच के साथ साथ कक्षाओं में विद्यार्थियों ने पूछताछ की।
कालेज प्राचार्या अर्चना सूटा ने बताया कि आईजीयू मीरपुर (IGU Meerpur) से चेयरपर्सन डां मजूं प्रुथी, फरीदाबाद के केएल मेहता दयानंद कालेज से प्राचार्य डा मंजु दुआ व बावल की टीएक्सडी कपनी से एचआर प्रभारी अनुराधा, पूर्व छात्र पवन की टीम की ओर से सोमवार को शेक्षिक एवं प्रशासनिक निरीक्षण (Audit) किया।
इस मौके पर डा दयावती,डा रामनिवास, डा सतेंद्र चौहान आदि ने ओडिट करवाने में सहयोग किया। टीम ने सारा रिकार्ड ठीक मिलने पर कॉलेज टीम की सराहना की।
ओडिट से होता सुधार: कालेज प्राचार्या अर्चना सूटा ने आडिट से काफी सुधार होता है। अलग अलग टीम अपने आइडिए शेयर करती है, ऐसे में काफी सुधारन करने का मौका मिलता है।