राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ ने UPSC परीक्षा पास करने पर हितेश शर्मा का किया स्वागत

राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ ने यूपीएससी परीक्षा पास करने पर हितेश शर्मा का किया स्वागत
राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ ने यूपीएससी परीक्षा पास करने पर हितेश शर्मा का किया स्वागत

धारूहेड़ा: संघ लोक सेवा आयोग की ‎ (UPSC) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा‎ 2023 में धारूहेड़ा के‎ सेक्टर 4 निवासी प्राचार्य देशराज‎ शर्मा के पुत्र हितेश शर्मा  (Hitesh sharma) ने‎ यूपीएससी की परीक्षा में 436वीं ‎रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम‎ रोशन किया है।

उनके घर पर‎ परिणाम की घोषणा ‎के बाद से ही बधाई देने वालों का‎ तांता लगा हुआ है।‎ राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ जिला रेवाड़ी के एससी शर्मा ट्रेजरार ,सतीश कुमार जोशी महासचिव, जगदीश शर्मा कार्यकारी सदस्य ,सुभाष शर्मा महासचिव और मुकेश शर्मा कार्यकारी सदस्य एसके वशिष्ठ ने पुष्पगुच्छ व मिठाई खिला कर बधाई दी।

हितेश शर्मा के पिता देशराज‎ शर्मा राजकीय वरिष्ठ विद्यालय ‎कापड़ीवास में प्राचार्य के पद पर ‎कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता ‎राधा शर्मा गृहणी हैं। छोटी बहन‎ मोनिका शर्मा लॉ में पीएचडी‎ करने के साथ ही ज्यूडिशियरी की‎ तैयारी कर रही है। हितेश ने‎ अपनी सफलता का श्रेय अपने‎ माता व गुरुजनों को दिया है।‎

Hitesh Sharma के पिता‎ देशराज शर्मा भी स्टेट अवॉर्डी‎

यूपीएससी में (UPSC)  चयन हितेश शर्मा (hitesh sharma)  के‎ पिता देशराज शर्मा भी शिक्षा जगत में‎ अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।‎ वर्तमान में उनकी नियुक्ति पीएमश्री ‎राजकीय वरिष्ठ विद्यालय कापड़ीवास‎ में बतौर प्राचार्य है। प्राचार्य देशराज ‎शर्मा जिस भी स्कूल में उनकी‎ नियुक्ति रही वहा पर सौन्दर्यकरण के ‎साथ ही विद्यार्थियों के उत्थान के लिए‎ प्रयासरत रहे हैं।‎