Rewari: किसी ने ठीक ही कहा है, जाको राखेंं साईयां मार सके न कोय। रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर नहर के समीप तेज रफ्तार पलट गई तथा असंतुलित होकर पोल से टकरा गई। लेकिन बार कार पलटने के बावजूद चालक (Big accident) को खरोच तक नहीं आई।
हादसे के चलते कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसने भी कार देखा यही कर रहा था कि चालक तो मर गया होगा। लेकिन एयर बैंग खुलने से चालक को खरोज तक नही आई है।
जानिए कैसे हुआ हादसा: गांव मुंडियाखेड़ा निवासी धर्मेंद्र ब्रैजा कार रेवाड़ी-रोहतक हाइवे (NH-71) से अपने घर जा रहा था। कार हाइवे पर नहर के पास ही पहुंची थी कि अचानक अगला टायर फट गया, जिसकी वजह से कार असंतुलित हो गई और फिर कार ने कई पलटियां खाई और सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई।
यूं बची जान: कार में सिर्फ चालक ही था। टक्कर के बाद कार का (Airbag open) एयरबैग खुल गया, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसे की सूचना के बाद चालक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।