मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ACB: Haryana Police फिर हुई दागदार, Rewari में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए SHO और ASI गिरफ्तार ?

On: April 15, 2024 7:30 PM
Follow Us:

ACB:: गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) टीम ने हरियाण पुलिस के सदर थाना प्रभरी व एक एएसआई  ASI को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Gurugram team)  टीम उन्हें गिरफ्तार कर
अपने साथ ले गई।

जानिए कैसे आए पकड में: पुलिस ने बताया बताया कि जिले के गांव गोकलगढ़ निवासी युवक सुनील सट्‌टा खिलाता है। ये युवक हर माह सदर थाना पुलिस को 25 हजार रुपए मंथली देता था। लेकिन, पिछले 2 माह से इसने पुलिस को पैसे नहीं दिए। उसी के कहने पर ये सारा जाल​ बिछाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Accident: NH 48 पर रोडवेज ने मारी टक्कर, टैंपो पलटा

THANA SADAR REWARI
आरोपी एएसआई कमल (ASI Kamal Singh)  ने युवक को फोन कर दो माह के 50 हजार रुपए मांगे। इतना ही नहीं यह भी कहा कि पैसे जल्दी दे। थाना प्रभारी सुनील दत्त को भी देने हैं। युवक ने पैसे मांगने की उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। साथ ही इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो टीम गुरूग्राम को दी । टीम ने युवक से संपर्क कर थाना प्रभारी सुनील दत्त और एसआई कमल पर कार्रवाई के लिए योजना बनाकर रेड  (ACB Raid in Rewari) की।

यह भी पढ़ें  Haryana CM Window Eminate मेंंबरों की लिस्ट जारी, जानिए रेव़ाड़ी में कौन कौन बने मेंबर

सोमवार को सुनील (Sunil) ने आरोपी कमल (ASI Kamal)  ने उसे पैसे देने के लिए सदर पुलिस थाने के पास ही पुलिस क्वार्टर में बुलाया। वहां थाना सदर प्रभारी सुनील दत्त (SHO Sunil Datt)  भी मौजूद था। टीम ने युवक को पाउडर लगे पैसे लेकर आरोपियों को देने के लिए भेजा। जैसे ही आरोपी पुलिसकर्मियों ने सट्‌टा खिलाने वाले युवक से पैसे लिए, टीम ने दोनों को 50 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now