MSP : जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रसासन की ओर से एमएसपी MSP पर खरीद करने के घोषणा के बावजूद मंगलवार को किसानो को बिना सरसो बेचे बैरंग लोटना पडा। गुस्साए किसानो ने भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष समय सिंह ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा ।
उन्होंने कहा कि अगर प्रशाशन ने सरसो की खरीद नहीं करनी थी तो फिर 26 तारीख से खरीद की घोषणा क्यों की। बहुत से जमींदार अपनी सरसो की फसल लेकर मंडी पहुंचे किन्तु उन्हें इसको कोई खरीददार या एजेंसी नहीं मिली।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने मांग की है कि सरसो कि खरीद रोस्टर प्रणाली से की जाये और अनाजमंडी में ही की जाये जिससे किसानो को परेशानी नहीं उठानी पड़े । क्योकि अबकी बार फसल साफ सुथरी है। इस मुलाकात पर उपायुक्त राहुल हुड्डा ने आश्वाशन दिया है कि किसानो को इस बार कोई परेशानी नहीं होगी और किसानो कि सारी सरसो कि खरीद सही तरीके से की जाएगी ।
प्रधान समय सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सरकार को सरसो की खरीद नहीं करनी थी तो फिर अख़बार के माध्यम से प्रचार प्रसार क्यों किया गया । दोपहर तीन बजे तक कोई खरीद नहीं हुई तो यूनियन एसडीएम से मिले
उन्होंने मंडी सचिव से बात कर सरसो के टोकन काटने की हामी भरी लेकिन किसी भी किसान की सरसो नहीं बिक सकी । यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानो की सरसों का दाना दाना बिकवायेंगे। इस मौके पर अनूप राव, राजकुमार बलियर खुर्द, सवाचंद नमबरदार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।