Haryana: रेवाडी की ये पंचायतें होगी सम्मानित, मिलेगा अवार्ड, यहां पढिए सूची ?

TB FREE AWARD

Haryana: हरियाणा के जिला रेवाडी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई पहल शुरू होने जा रही है। वर्ष 2025 में टीबी मुक्त भारत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर टीबी फ्री पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का अवॉर्ड दिया जाएगा। ये अवार्ड विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।Haryana

Haryana: जिन गांवो का इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है वो बडी गर्व की बात है। जिले में इस योजना के अंतर्गत 54 गांवों का चयन किया गया था, जिसमें जिला स्तरीय कमेटी की ओर से किए गए निरीक्षण में 50 गांवों में टीबी के मरीज निर्धारित शर्तों के हिसाब से मिले हैं।

 

इन पंचायतों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व क्षय रोग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में जिला उपायुक्त की ओर से टीबी फ्री पंचायत का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

जानिए क्या मिलेगा अवार्ड: यदि पंचायत लगातार तीन साल तक टीबी मुक्त रहती है तो उसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वर्ण प्रतिमा देकर सम्मानित किया जाएगा। पहले वर्ष में इन पंचायतों को महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा प्रदान की जाएगी। इन पंचायतों के जनवरी में आवेदन भरे गए थे। टीबी मुक्त पंचायतों को विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

AWARD

जानिए चयन की पात्रता: चयन के लिए प्रत्येक 1000 लोगों पर हर साल में कम से कम 30 संभावित व्यक्तियों में टीबी की जांच की गई। टीबी की पुष्टि वाले लोगों के सभी संपर्क (उनके साथ घर में रहने वाले लोग, वे लोग जिनके साथ वे काम करते हैं तथा अन्य लोग जिनसे वे नियमित रूप से मिलते हैं आदि) और जोखिम आबादी में रहने वाले लोगों की भी टीबी की जांच की गई।

इम पंचायतों मिलेगेा अवार्ड: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिठवाना, बुडानी, भूरथल जाट, नयागांव, ढोहकी, घुड़कावास, गिंदोखर, पदैयावास, माजरा गुरदास, कोनसीवास, बांबड़, पचगांव, बखापुर, खुशींदनगर, मुमताजपुर, जाहिदपुर, छव्वा, बिसोहा, गढ़ी, बास रतनथल, हरजीपुर, बासदुदा, भालखी, मामड़िया ततारपुर, कहाड़ी, ढाणी बाढ़,

 

रोलियावास, रसौली, बोतहवास भोंदू, टहना दीपालपुर, नांगलिया रणमोख कुंभावास, पनवाड़, सुबासेड़ी, गुर्जर माजरी, इब्राहिमपुर, खेड़ा मुरार, खातीवास, रणसी माजरा, प्राणपुरा, दुल्हेड़ा खुर्द, मालाहेड़ा, रसगण, डुंगरवास, अलालपुर, कसौली, पौथनवास, , मालियाकी, मुरलीपुर व गाजी गोपालपुर शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग करेगा सम्मानित: निक्षय मित्र और टीबी के मरीज को गोद लेकर उनको अतिरिक्त पोषण सामग्री जांच एवं अन्य प्रकार की सहायता जैसे रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। वहीं डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा का कहना है कि जिले में 50 पंचायतें हैं। इन पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।