Kisan Andolan : 39 दिन पहले मांगा को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अभी थमा नहीं है। 40वे दिन संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आज (शनिवार को) किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर शहीदी दिवस मनाया गया।
अब तक 14 की मौत, 4 दौर की वार्ता विफल
अभी तक किसान आंदोलन के दौरान 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। 17 व 18 मार्च को भी किसान आंदोलन से जुड़े 3 किसानों की अलग-अलग कारणों से मौत हुई।
Rewari Boiler Blast: पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल, जानिए कितनी हो सकती है सजा ?#
किसान MSP की गारंटी का कानून बनाने समेत अन्य कई मांगों पर अड़े हुए हैं। अब तक सरकार के साथ हुई 4 दौर की वार्ता विफल रही। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरने पर डटे रहेंगे।
कब क्या हुआ, जानिए 39 दिन का सफर
13 फरवरी को सुबह 10 बजे फायरिंग
14 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर बिगड़े हालात
15 फरवरी को पंजाब में टोल फ्री कराए, ट्रेनें रोकीं
16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद, हरियाणा में टोल फ्री
वहीं, ड्यूटी पर तैनात GRP के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी मौत हुई। इसकी वजह आंसू गैस के गोले से दम घुटना बताया गया। पुलिस पर हमले के आरोप में हरियाणा पुलिस ने किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ और उनके 5 साथियों पर FIR दर्ज की। शाम को किसान संगठनों ने शांति बनाए रखने का फैसला किया।
17 फरवरी को पंजाब में भाजपा नेताओं के घर घेरे
18 फरवरी को बैठक में केंद्र ने दिया प्रपोजल
19 फरवरी को किसानों ने केंद्र का प्रस्ताव ठुकराया
20 फरवरी को शंभू बॉर्डर पहुंचीं बड़ी-बड़ी मशीनें, एक और मौत
21 फरवरी को दिल्ली कूच की कोशिश, युवा किसान की मौत
22 फरवरी को शंभू-खनौरी बॉर्डर पर शांति
23 फरवरी को दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टला
24 फरवरी को कैंडल मार्च निकाला
25 फरवरी हरियाणा में इंटरनेट सेवा पर लगी रोक हटी
26 फरवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च
27 फरवरी को एक और किसान की मौत
29 फरवरी को किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार
1 मार्च को डबवाली बॉर्डर पर भी बैठे किसान
2 मार्च पंजाब के कलाकारों ने किया समर्थन
3 मार्च को युवा किसान शुभकरण की अरदास हुई
4 मार्च को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे खोला
5 मार्च को पंधेर ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका
6 मार्च को किसान दिल्ली कूच के लिए निकले
7 मार्च को तमिलनाडु में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान
8 मार्च को दोनों मोर्चों की कमान महिलाओं ने संभाली
9 मार्च को पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी
10 मार्च को 100 से अधिक जगह ट्रेनें रोकीं
11 मार्च को खनौरी बॉर्डर पर एक की और मौत
12 मार्च किसानों का शांतिप्रिय आंदोलन
13 मार्च को कलश यात्रा निकालने का ऐलान
14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत
15 मार्च को युवा किसान शुभकरण की अस्थियां एकत्रित की
16 मार्च को किसानों ने निकाली अस्थि कलश यात्रा
17 से 19 मार्च के बीच निकाली कलश यात्रा
20 मार्च को कुरुक्षेत्र, 21 को करनाल पहुंची यात्रा
23 मार्च को शहीदी मनाया