मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Life Long  Factory Blast: जांच को लेकर उठे सवाल, दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं ?

On: March 19, 2024 8:01 AM
Follow Us:

Life Long  Factory Blast: औद्योगिक कस्बा स्थित लाईफ लोंग कपनी में शनिवार को हुए हादसे में 72 घंटे बाद भी टीम ने जांच रिपोर्ट पेश नहीं है। जांच को लेकर एक बार फिर प्रशासन पर सवाल उठने लगे है। इतना ही नही दस कर्मचारियो की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।

Rewari News: सरसों खरीद रोस्टर प्रणाली की मांग को लेकर किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

लगभग 40 श्रमिक झुलस गए

पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को ‘ऑटो पार्ट्स’ विनिर्माण कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रेवाडी से 23 कर्मचारियों को रोहतक रैफर किया गया था, लेकिन 10 श्रमिको हालत ज्यादा गंभीर होने से दिल्ली रैफर किया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा आम, 5 साल में तैयार होता पौधा, 4 फुट की हाइट

 

जिदंगी मौत के बीच झूज रहे श्रमिक

आग से झुलसे श्रमिक जिंदगी और मौत के बीच झूज रहे है। श्रमिक के परिजनो का आरोप ठेकेदार व प्रबंधन की तानाशाही के चलते ये हादसा हुआ है। घटना में गंभीर रूप से घायल 23 मजदूरों को पीजीआईएमएस, रोहतक रेफर किया गया है जबकि 10 घायलों का इलाज रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है। कुछ अन्य का रेवाड़ी और धारूहेड़ा के निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Cyber Citi को फिर झटका, मेट्रो द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ेगा Old Gurugram

life long dhr

fir life long

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में एक कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी के कारखाने में बॉयलर विस्फोट की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। रविवार (17 मार्च) को कहा कि मुख्यमंत्री ने एक उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में जांच के कंपनी आया था। इतना ही नही हादसे के 28 घंटे बाद कंपनी मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

FIR LIFE LONG 2

 

 

 

 

FIR LIFE LONG 3

Mustard Purchase: MSP खरीद में देरी, सस्ते दामों में सरसों बेचने को किसान मजूबर ?

यह भी पढ़ें  Fire: धू धू कर जला धारूहेडा में विदयुत ट्रांसफार्मर, कई घरो के उपकरण फुंके

उत्पादन शुरू: श्रमिको का कहना है कंपनी में उत्पादन शुरू कर दिया गया है, लेकिन दोषियो पर कोई कार्रवाई नही की गई है। जबकि 10 श्रमिक जिंदगी व मौत के बीच झूज रहे है।

life long 1

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now