Bhiwadi News: Alwar Bypass पर बने रेंप को लेकर Rajasthan Haryana प्रशासन में तना तनी ?

avrodhak

नपा उपचेयरमैन ने कहा अगर रैंप हटाया तो होगा आंदोलन
Bhiwadi News: भिवाड़ी के अलवर बाइपास (Alwar Bypass)  के पास हो रहे जलभराव का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। कंपनियो पर कार्रवाई करने की बजाय राजस्थान प्रशासन रेंप तोडने की मांग पर अडा हुआ है। हांलाकि जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है जब पानी सो फीसदी ट्रीट नहीं होता जब तक रैप नहीं हटाया जाएगा।

Breaking News: क्या हृदयांश की जान बचा पाएगी सरकार, 17 करोड का इंतजाम कैसे होगा ?

किसी कीमत नहीं हटने दिया जाएगा रैंप: धारूहेडा वासियो का आरोप है जलभराव से सोहना पलवल  (sohna palwal highway हाईवे टूट चुका है। भिवाडी की कंपनियां का गंदा पानी सरेआम नाले में छोडा जा रहा है।

 

 

अवरोधक को किसी कीमत पर नहीं हटने दिया जाएगा। जरूरत पडी तो आंदोलन करने को तैयार है। बडी मुश्किल से काले पानी से राहत मिली है ओर अब भिवाडी प्रशासन दोबारा से पानी छोड चाह रहा है।

 

alwar bypass 1

कागजों में कार्रवाई, जिम्मेदार मौन
कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने भिवाड़ी जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक ली थी ताकि भिवाड़ी में आए दिन सड़कों पर भर रहे पानी से निजात मिल सके। लेकिन आदेश केवल हवाई बन रहे है। भिवाड़ी (Bhiwadi News)  औद्योगिक क्षेत्र में कुल 953 इकाईयों है। 200 से अधिक कंपनिया सीटीपी से नही जुडी है।

 

इन कंपनियो का नियमित पानी आ रहा है। लगातार पानी छोडा जा रहा है, लेकिन इन कंपिनयो पर कार्रवाई नहीं की जा रह है।

Haryana में BJP ने की लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, सुनीता दुग्गल का टिकट कटा, जानिए पूर्व सीएम खट्टर कहां से लडेगे चुनाव

5 AJAY JANGADAरैप हटाने को लेकर धारूहेडा के लोगो में भारी रोष व्याप्त है। जल्द ही धारूहेडा के पार्षद रेंप नही हटाने की मांग को लेकर एसडीएम से बैठक करेंगे। अगर प्रशासन ने फिर भी रैप हटाने का प्रयास किया तो अलवर बाईपास पर धरने पर बैठ जाएंगे।
अजय जांगडा, नपा उपचेयरमैन
………….

 

SRP JODINGERकाफी मश्क्कत से यहां पर रेंप बनाया गया है। अब भिवाडी प्रशासन ने पानी के बहाव की आड में इस तोडना चाह रहा है। आस पास गांवो के लोगो ने धरना प्रर्दशन की चेतावनी दी है। नाले में छोडे जा रहे पानी से महेश्वरी के लोग परेशान है।
जोगेंद्र सिंह, पूर्व सरंपच महेश्वरी