Khatu Shyamji Fair : होली पर्व पर खाटू श्यामजी पर मेला भरने जा रहा है। रेलवे की ओर से खाटू श्यामजी Khatu Shyamji Fair में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। ये रेलवे सेवा 11 मार्च से 22 मार्च तक रहेगी
भीड से मिलेगी राहत: बता दे कि मेले को लेकर खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए रेलवे की ओर व्यवस्था बनाई जा रही है। Khatu Shyamji Fair
Khatu Shyamji Fair ये रहेगा शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 11 मार्च से 22 मार्च तक (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 59 मॉडल ‘प्ले-वे स्कूलों’ का किया उदघाटन
गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 11 मार्च से 22 मार्च तक (12 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में द्वितीय साधारण श्रेणी के 8 और 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगीI