मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Unique School: हरियाणा का पहला स्कूल, जिसमें बिना किताब पढेंगे बच्चे, No Bag, No Home Work..

On: March 8, 2024 7:13 AM
Follow Us:

किताबो के बैग के बोझ से मिलेगी मुक्ति होम वर्क को किया बाय बाय Unique School

Unique School: हरियाणा के रेवाडी में एक ऐसे स्कूल का शुभारंभ हुआ, जिसको सुनकर दाखिला लेने वालों की लाईन गई है। अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा स्कूल जाते वक्त बैग का बोझ ना ढोये, तो आपको लिए ये स्कूल बेहतर होगा।

SCHOOL

 

 

Dharuhera News: श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में रामजन्म पर लगे जयकारे

तनाव मुक्त होगी पढाई Unique School

इस स्कूल की सबसे अहम बात यह है यहां पर कोई होम वर्क नहीं दिया जाएगा।  Unique School न बच्चे को बैग या किताबे लाने की जरूरत है। उसे सिर्फ सकूल में आना है आ पर डिजीटल तकनीकी व खेल खेल में ही उसे पढाया जाएगा। यानि बिना तनाव की पढाई करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें  Rewari: समस्याओं का अंबार, ​अधिकारी सुनने को नहीं तैयार, सीएम हरियाणा को सौंपे ज्ञापन

SCHOOL 2

 

जानिए कहां है स्कूल: रेवाड़ी-नारनौल रोड़ कानुका मोड़ पर स्थित जेआरएम इंटरनेशनल स्कूल (JRM International School Rewari) इस क्षेत्र में पहली बार Bagless, No Homework का कांसेप्ट लेकर आया है। जहाँ बच्चे की पढ़ाई से लेकर खाने-पीने और खेलने जैसे सभी बातों को ध्यान में रखा जायेगा। सबसे अहम बात यह है बच्चे को होम वर्क भी नहीं दिया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 59 मॉडल ‘प्ले-वे स्कूलों’ का किया उदघाटन
बता दें कि करीबन 30 वर्षों से JRM Group शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। 3 मार्च को ही रेवाड़ी में JRM International School का शुभारंभ किया गया है। जहाँ उन्होने नोटिस किया कि बच्चों को Bagless और No Homework की जरूरत है। इसी के लिए प्रबंधन के लिए ऐसा स्कूल तैयार किया गया है जहा पर बच्चा तनाव मुक्त् पढाई कर सके।

यह भी पढ़ें  Haryana News: Govt. College Kharkada में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, 180 प्रतिभोगियों ने लिया हिस्सा

 

प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा बोझ Unique School

प्राइवेट स्कूलों में बैग का बोझ काफी ज्यादा है। इसकी शिकायत पैरंट्स कई बार कर चुके हैं। लेकिन प्राइवेट स्कूलों में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में बैग काफी भारी होते हैं। बैग में बच्चों की कई एक्टिविटी बुक्स और ड्रॉइंग बुक होती हैं, साथ ही हेल्प बुक भी बैग का बोझ बढ़ा रही है।

 

बढ़ते बोझ से झुक रही कमर Unique School

बच्चों की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, बैग के बोझ से बच्चे को स्लिप डिस्क, स्पॉन्डिलाइटिस, पीठ दर्द, स्पोंडिलोलिस्थीसिस, पीठ दर्द, रीढ़ की हड्डी के कमजोर होने और कूबड़ निकलने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: महिला की मायके मे हत्या, सुबह घर की छत पर पड़ा मिला शव

 

jrm rupelaस्कूल की चेयरपर्सन अंजू रुपेला से बताया बच्चे व अभिभावक स्कूल बैग से परेशान है। छोटी उम्र में बेग को बोझ व मानसिक तनाव देना ठीक नहीं है। इसी लिए ये अब Bagless और No Homework की कक्षाए शुरू की जा रही है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now