Rewari: अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI उतरी सडकोंं पर, रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

NSUI: अग्निपथ योजना को निरस्त कर पुरानी स्थाई सेना भर्ती व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर कोसली में NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव की अध्यक्षता में ‘जय जवान’ कैंपेन के तहत रोष मार्च निकाला गया।

NSUI KOSLI
अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI उतरी सडकोंं पर, रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

अविनाश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यह योजना लागू करके 1.5 लाख युवाओं को नौकरी से वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत खत्म कर सेना में नियमित भर्ती शुरू करे। यह योजना न तो देश की सेना के हित में है, न देश के हित में है और न ही देश के युवाओं के हित में है।

Dharuhera News: आम आदमी पार्टी का लगातार बढ़ता परिवार: मदन सिंह

पूर्व सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने तो कहा कि अग्निपथ योजना की घोषणा थल सेना के लिए हैरान करने वाली थी। सरकार इस बात का जवाब दे कि अग्निपथ योजना किसकी मांग पर लाई गई। फौज में कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी आज से पहले कभी नहीं थी। इस तरह से युवाओ को देश की सेना मन उठ गया है।

कैंपेन के चलते कहा कि हम देशभर में अग्निपथ योजना  NSUI को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी का ‘जय जवान अभियान’ देश के युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है।

ये रहे मोजदू: इस मौके पर प्रशांत यादव विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ओमप्रकाश डाबला प्रदेश प्रवक्ता, भूपेंद्र मुरलीपुर, मोहित यादव उपाध्यक्ष लीगल सेल हरियाणा, ललित यादव, गुलशन यादव, बालकृष्ण अंबेडकर, जीतू यादव, कुशल, मोनू कोसलिया, रामू किसान, नीरज पटवारी, प्रवीण, अलेक्स राव, मनीष, अमन, अंकित,राहुल यादव आदि मौजूद रहे।