मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Murder in Haryana : INLD नेता नफे सिंह के बाद अब सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय दूहन को गोलियो से भूना

On: March 4, 2024 7:11 AM
Follow Us:

गांव में किया कातिलाना हमला, उपचार के दौरान गांव कंवारी के सरपंच की दर्दनाक मौ
Haryana News, Best24News : हरियाणा में खूनी खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इनेला नेता नफे सिंह के बाद अब हिसार के गांव कंवारी के सरपंच व सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय दूहन की रविवार की रात को  (Murder in Haryana)छह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर करने वाले वारदात के ?मारने के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए।

Haryana News: आफत की बारिश, किसानो के बुझ गए अरमान, 10 जिलो में तबाही

यह भी पढ़ें  हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों को लेकर किया बदलाव, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, जानिए अब कैसे होगी भर्ती

MURDER

Bhiwadi SP: DST – UIT थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर, 15 अधिकारियों के किए तबादले

पुलिस के अनुसार हांसी के गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन रविवार को अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के गांव भैणी अमीरपुर में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे।

 

वे रात को अपनी कार से गांव की ओर लौट रहे थे। जैसे ही सरपंच घर के पास पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग रात को गांव अफरा तफरी मच गई।

गंभीर रूप से घायल सरपंच संजय दूहन को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच के शरीर पर छह गोलियों के निशान मिले हैं। जिसमें पांच गाेलियां पेट में ही लगी हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 आईएएस और 5 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

Haryana News: आफत की बारिश, किसानो के बुझ गए अरमान, 10 जिलो में तबाही

टीम गठन जांच शुरू: एसपी हांसी

वारदात की सूचना के नाकाबंदी की थी। हांसी एसपी ने इस मामले की जांच और हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। । हांसी के डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है।

हत्या का कारण चुनावी रंजिश Murder in Haryana

मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। वारदात का कारण चुनाव को लेकर चल रही रंजिश बताया जा रहा है। बताया जा रहा है हांसी के गांव कुंवारी में पूर्व सरपंच के बेटे कर्ण को मौजूदा सरपंच व जिला सरपंच यूनियन के अध्यक्ष संजय दूहन उर्फ नर सिंह व उसके बेटे पुनीत ने छह गोली मारी थी।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now