धारूहेड़ा: विभिन्न मांगों को लेकर नंबरदार एसोसिएशन Numberdar Association धारूहेड़ा ने बुधवार को प्रधान लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में उप तहसील के नायब तहसीलदार श्याम सुंदर को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से नंबरदारों ने नए नंबरदार बनाने पर लगाई गई रोक को हटाने, नंबरदारों को आयुष्मान कार्ड में शामिल करने की मांग की ।

उन्होंने बताया कि नंबरदारी पुरानी प्रथा से चली आ रही है तो सरकार के बीच में रहकर कार्य करती है। पिछले छह माह से नंबरदारों को मानदेय भत्ता भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने नंबरदारों को मानदेय भत्ता दिलाने व नए नंबरदारों की भर्ती पर रोक लगाने के लिए अपील की।
Rewari News: कार ड्राइवर 9 कोर्ट परिसर से 9 लाख नकदी लेकर फरार, जानिए कैसे दिया महिला को चकमा
इस मौके पर जोनिवास से नंबरदार इंद्रपाल, गुजर घटाल से रामसिंह, आकेडा से सतपाल, रालियावास से सोमदत, गढी अलावलपुर से लक्ष्मण, खलियावास से राकेशकुमार, कापडीवास रामपाल, रामफल आदि मौजूद रहे।















