Rewari News: दगाबाज ​निकला कैब चालक, रेवाडी से 9 लाख रूपए नकदी लेकर फरार

झज्जर से महिला रजिस्ट्री करवाने के लि पैसे लेकर कार से आई थी रेवाडी
Rewari News : झज्जर जिले की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ कार बुक करके रेवाडी अदालत में आई थी। कार चालक 9 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गया। कार चालक के गायब होने से अफरा तफरी मच गई।

CRIME 2

पुलिस ने बताया कि झज्जर निवासी एक युवती ने रेवाड़ी में जमीन खरीदी है। इस जमीन की बुधवार (28 फरवरी) को रजिस्ट्री होनी थी। इसके लिए वह झज्जर जिले के ही रहने वाले ड्राइवर की कैब बुक कर यहां तहसील में आई थी। तहसील के बाद किसी कागजात के काम से सपना अदालत में चली गई, जबकि उसकी मां कार में ही थी।

बैग में रखे 9 लाख लेकर भागा Rewari News

सपना ने बताया कि कार में रखे बैग में 9 लाख रुपए से ज्यादा थे। इसके अलावा कुछ कागजात भी थे। सपना का आरोप है कि कार चालक ने शातिर तरीके से उसकी बुजुर्ग मां को चाय पीने लिए भेज दिया। उसकी मां जैसे ही कार से नीचे उतरी तो कार चालक पैसे और कार लेकर भाग गया।

Haryana budget 2024: हरियाणा पर कुल 4.51 लाख करोड़ रुपये कर्ज: Hooda, सीएम ने कहा कम हुआ है कर्ज

जब सपना अदालत से बाहर आई तो वहां से बाहर कार नहीं खड़ी थी। सपना ने कार चालक को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नही ठ। कुछ देर बाद उसने फोन ही स्विच ऑफ कर लिया।

पुलिस को दी सूचना: सपना ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी करा दी। लेकिन अभी कार चालक का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।