Haryana Budget 2024 : नूंह, यमुनानगर और रोहतक सहित 8 शहरो में बनेगी हवाई पट्टियां

Haryana Budget 2024: हरियाणा के वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में नागरिक उड्डयन उद्योग के विकास के लिए कई पहल की हैं। सरकार ने जींद, झज्जर, कैथल, पलवल, यमुनानगर, रोहतक, कुरुक्षेत्र और सोनीपत में स्थायी हेलीपैड स्थापित करने  Haryana Budget 2024 का निर्णय लिया है।

Cow Slaughter Beef: बीफ मंडी के मामले में अब पूर्व विधायक व तत्कालीन SP आमने सामने

हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब का विकास, हवाई अड्डा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से सबसे महत्वपूर्ण पहल है। यह परियोजना इस समय अंतिम चरण में है और वर्ष 2024-25 के शुरुआत में उड़ान शुरू होने की संभावना है।

AIRPLANE

उन्होंने कहा हवाई सेवाओं का और विस्तार करने की योजना है। हवाई पट्टियों के लिए जमीन की तलाश शुरू
सरकार अब तीनों जिलों में हवाई पट्टियों के लिए जमीन की तलाश शुरू कर देगी.। भूमि का अधिग्रहण ई- भूमि पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

 

गुरुग्राम में बन रहा फ्लाइट सिम्युलेटर ट्रेनिंग सेंटर Haryana Budget 2024

बजट में बताया गया है कि गुरुग्राम में फ्लाइट सिम्युलेटर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा हैा इससे हरियाणा विमानन प्रशिक्षण का केंद्र बनकर उभरेगा।

Haryana News: CM ने सदन में पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड, 45 हजार युवाओं को दी नौकरी

नई दिल्ली से नजदीक होने के कारण यहां इसकी मांग भी काफी ज्यादा थी। सीएम ने हिसार में एयरपोर्ट के साथ- साथ एविएशन कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की है। इसे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा।

हिसार में एक अप्रैल से चालू होगा हवाई अड्डा Haryana Budget 2024

हिसार में बन रहा महाराजा अग्रसेन घरेलू हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। इसे अप्रैल से चालू करने की तैयारी है. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अंबाला कैंट में एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है।

VVIP दौरे पर बनाए जाते थे हेलीपैड Haryana Budget 2024 

स्थायी हेलीपैड नहीं होने से स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ गई थी। हवाई पट्टी के निर्माण के बाद यहां राजकीय विमान समेत कई तरह के छोटे विमान उतर सकेंगे. VVIP दौरे के दौरान प्रशासन को अस्थायी हेलीपैड बनाने पड़ते थे। ऐसे में बनाने में काफी समय लग जाता था। अब ये दिक्कत नहीं आएगी।