मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cyber Crime से बचने के लिए ये खास उपाय जरुर अपनाये

On: February 23, 2024 6:26 PM
Follow Us:

साइबर हर दिन अपना रहे नए नए हथकेडे, जागरूता से एक म़ात्र उपाय
Cyber Crime : कोरोना संक्रमण के बाद लेन देन नकदी से हटकर आन लाईन होने लगा है। आज छोटे से छोट दुकानदार भी आनलाईन पेयमेंट देने व लेने मे समर्थ है। लेकिन सबसे बडी समस्या साइबर क्राइम है। पुलिस की ओर जनता को एक टिप्स बताएं जिससे साइब्रर क्राइम से बचा जा सकता है।

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है मेरे इस वेवाईट पर, दोस्तों आज का टॉपिक काफी जरुरी है हम सब के लिए, क्यूंकि हम बात करने वाले है आज कल बढ़ते साइबर फ्रॉड के बारे में, साइबर क्राइम आज कल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, साइबर क्राइम करने वाले रोज कुछ ना कुछ नया हथकंडा अपनाते है आपको लूटने के लिए और ये सच भी है की बहुत सारे लोग ठगे भी जा रहे है।

DP REWARI DEEPK
उनका बहुत सारा पैसा आसानी से साइबर ठग अपने खाते में डलवा लेते है, देखिये जैसे जैसे मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या बड़ी है वैसे वैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल भी बहुत सारे लोग करना शुरू हो चुके है लेकिन इसे देखते हुए साइबर क्राइम करने वाले भी बहुत ज्यादा एक्टिव हो चुके है तो ऐसे में आप के लिए इस ब्लॉग कुछ लेकर आये है

Cyber Crime से बचने के लिए ये खास उपाय जरुर अपनाये

साइबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। जागरूकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बताया कि आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतू जिला पुलिस द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता हैं। साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बडा हथियार है।

यह भी पढ़ें  IMD Alert: हरियाणा के इन जिलो में होगी बारिश

Revert Engineering: खेलो से होता है शारीरिक विकास: राजकुमार
साइबर ठगी से बचने के के टिप्स

 

1. अनजान वीडिओ कॉल से बचे

 

देखिये आज कल ये फ्रॉड बहुत चल रहा है जिसमे साइबर क्राइम वाले आपको सामने से विडियो कॉल करते है जब आप उस कॉल को उठा लेते है तो आपके सामने एक अश्लील विडियो चल जाती है लेकिन उसमे आपकी फोटो भी आ जाती है और फिर वो उस कॉल को रिकॉर्ड करके आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश करते है और आपसे अपनी मर्जी अनुसार रुपये मांगते है और फिर डराते है धमकाते है की अगर पैसे ना दिए तो आपकी ये विडियो हम वायरल कर देंगे तो ऐसी चीजों से बच कर रहे

 

2. WhatsApp 2 steps वेरिफिकेशन को ओन रखे

 

अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल कर रहे है तो उसमे सेटिंग में जाकर two steps वेरिफिकेशन को शुरू कर दे, जिसमे आपको अपना पिन नंबर डालना है और ईमेल डालना है, देखिये हैकर कोशिश करता है की वो किसी तरह से आपके WhatsApp का OTP प्राप्त कर ले लेकिन अगर आपकी सिक्यूरिटी ऑन है तो सब सुरक्षित रहेगा

यह भी पढ़ें  Gold Price Today: धडाम से गिरे सोने के दाम, सिर्फ इतने हजार में खरीदे 10 ग्राम गोल्ड

 

 

3. कभी भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर मत करे डाउनलोड

 

अक्सर ये देखा गया है की हम लोग कभी भी कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है जो की पायरेटेड होता है क्यूंकि असली सॉफ्टवेयर के पैसे बहुत होते है तो ऐसे में ये चांस बढ़ जाता है की हमारे सिस्टम या मोबाइल में कोई ना कोई वायरस घुस ही जाता है जिसकी वजह से हमारा मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम हैक हो जाता है या फिर सारा एक्सेस हैकर के पास चला जाता है तो इन चीजों से बच कर रहे

 

 

4. अपना पिन या ओटीपी किसी को ना दे

 

देखिये आज कल सब ऑनलाइन होने से हमारी बैंकिंग भी ऑनलाइन हो चुकी है ऐसे में हैकर की नजर आपके खाते में रहती है और वो सबसे ज्यादा कोशिश करते है की किसी तरह से आपके बैंक खाते में जो फ़ोन नंबर है उस तक पहुंचे और उसका ओटीपी प्राप्त कर ले, फिर वो आपको कॉल करते है, बताते है की वो बैंक से बात कर रहे है, आपके खाते के KYC करनी है या फिर कोई और तरीके से कॉल करते है ताकि आपका ओटीपी मिल जाये और आपका खाता वो खाली कर दे, इसलिए आप कभी भी अपना ओटीपी मत दे

यह भी पढ़ें  Haryana Board Exam Datesheet 2024-25: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी! HBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

 

5. सोशल मीडिया पर फेक विज्ञापनों से बचे

 

हम लोग बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रखे है, ऐसे में हैकर भी बहुत ज्यादा एक्टिव हो चुके, वो इन सोशल मीडिया पर जानबूझ कर आकर्षित करने वाले विज्ञापनों का प्रचार करते है जिसे हर चीज़ सस्ती दिखाई जाती है है फिर आप उनकी फेक वेबसाइट पर जाकर आर्डर करते हो और ऑनलाइन पेमेंट कर देते है लेकिन फिर आपको वहां से कोई प्रोडक्ट नहीं आता है तो ऐसी वेबसाइट से बचकर रहे, और अगर वहाँ कैश डिलीवरी का आप्शन नहीं तो समझ लेना की वो फेक वेबसाइट है

 

ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

आमजन जागरूकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930 पर कॉल करके तथा वेबसाइट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।

पुलिस की ओर से बार बार लोगो को अनजान लिंक पर अपने डाटा शेयर करने की अपील की जा रही है, लेकिन जागरूकता के अभाव आए दिन कोई न कोई इनके बहकावे में आ ही ज

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now