हरियाणा: रेवाडी को एम्स, गुरूग्राम को मैट्रो व हासी व रोहतक को नई रेलवे लाईन का तोहफा शुकवार को मिलेगा। रेवाडी में एम्स के शिलान्यास के बाद PM Modi हरियाणा की एक साथ चार नई परियोजनाओ का शिलान्यास करेंगे।
Haryana CM मनोहर लाल ने AIIMS Rewari शिलान्यास कार्यक्रम का लिया जायजा
पहली बार दोडगी ट्रेन: बता दे कि हांसी-महम-रोहतक नई रेल लाइन का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी इस रेल लाइन के उद्घाटन के साथ साथ इस नए रेल मार्ग पर रेलगाड़ी का शुभारंभ भी करेंगे।
दो ट्रेनो का शेड्यूल जारी : रेलवे द्वारा इस नई रेलवे लाइन पर दो ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अभी यह तय नहीं किया गया है कि 16 फरवरी को कौनसी रेलगाड़ी का शुभारंभ होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा इस रेलवे लाइन के शुभारंभ की घोषणा होते ही रेलवे द्वारा भी पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके बाद से नियमित इस रूट पर ट्रेने चलेगी। इन जिलावासियो की पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।
Rewari News: कोसली में CIA की कस्टडी से Wanted Criminal चकमा देकर फरार, मची अफरा तफरी
889 करोड़ रुपये से Railway Line तैैयार: रेलवे के अनुसार 68 किलोमीटर लंबे हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन का काम 889 करोड़ रुपये में हुआ है। यहां पर पांच नए रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं।