Rewari News: आदर्श गांव खरखडा में आपका स्वागत है, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने लिया है गोद

KHARKADA

आदर्श गांव की उड रही धजिज्यां, गंदे पानी का खरखडा में हो रहा जलभराव
जनस्वास्थ्य व शहरी निकाय विभाग समाधान की बजाय एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी

धारूहेड़ा: धारूहेड़ा की कॉलोनियों से निष्कासित प्रदूषित पानी गाँव खरखड़ा मे करीब एक साल से बहकर पहुँच रहा है। समस्या का समाधान करने के बाजवूद विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए पल्ला झाड रहे है। हाल में मामला पोलूशन विभाग के पास पहुंच गया है। विभाग ने दोनो विभागो को पत्र जारी कर समाधान करने की बात की है।Murder in Rewari: सहकर्मी ने की थी युवती की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

आर्दश गांव की उड रही धजिज्यां: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह वर्ष 2020 में गांव खरखड़ा को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्यों के लिए गोद लिया गया था। लेकिन आर्दश गावं आजकल दूषित पानी का गढ बना हुआ है। धारूहेडा से आ रहा दूषित पानी खरखडा की पंचायत भू​मि में जमा हो रहा है। ग्रामीणों को आबादी के पास जोहड के प्रदूषित वातावरण से अभी तक राहत नही मिली है, वही पंचायत भूमि में हो रहा जलभराव ग्रामीणों के सामने एक नई समस्या बन गई है।kharkada nala

सीएम तक पहुंचा मामला
: ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व सम्बंधित अधिकारियों को नवम्बर 2023 मे पत्र भेज कार्यवाही की मांग गई थी। लेकिन आज तक भी गाँव खरखड़ा मे पहुँच रहे सीवरेज के प्रदूषित पानी को रोकने के लिए पंचायत विभाग व नगरपालिका द्वारा कोई कदम नही उठाया गया है।Murder in Rewari: सहकर्मी ने की थी युवती की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

दोनो एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी: जनस्वास्थ्य विभाग व शहरी निकाय विभाग दोनों एक दूसरे के ऊपर जिम्मेवारी डाल रहे हैं जन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नगर पालिका द्वारा बनाया गया बरसाती पानी के नाले में कॉलोनी सियों ने अपने कनेक्शन खुले में छोड़े हुए है जिससे चलते ये पानी इन नाले से गाँव खरखड़ा की सीमा तक पहुँच रहा है। वही जनस्वास्थ्य विभाग की कोई गलती नहीं है जबकि शहरी निकाय विभाग की तरफ से बताया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में बने घरों से निष्कासित होने वाले पानी के निस्तारण की जिम्मेवारी जनस्वास्थ्य विभाग की है

 

KHARKADA 2
धारूहेडा: गावं में 4 लाख की लागत से बिछाई टाइल, फिर भी नहीं पानी की निकासी

धारूहेड़ा से गाँव खरखड़ा पहुँच रहे प्रदूषित पानी को लेकर शिकायत मिलने पर सरपंच ग्राम पंचायत खरखड़ा व ग्राम सचिव को कार्यवाही के लिए आदेश जारी कर दिए गए थे। अगर अभी तक समाधान नही किया गया है तो धारूहेड़ा का पानी खरखड़ा नही आये इसके लिए पंचायत विभाग की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।
-कविता कुमारी खण्ड एवम पंचायत विकास अधिकारी धारूहेड़ाHaryana: सीएम साहब ! कैसे आएगी मेरी बारात, गली की तस्बीर ट्विटर कर युवती ने लगाई गुहार ?

जिस नाले के माध्यम से कॉलोनियों का पानी गाँव खरखड़ा पहुँच रहा है उस नाले का निर्माण नगरपालिका द्वारा किया गया था। इस समस्या का समाधान जनस्वास्थ्य विभाग की बजाय नगरपालिका धारूहेड़ा द्वारा किया जाना हैं।
-दलबीर सिंह रंगा जई जनस्वास्थ्य विभाग धारूहेड़ा

गाँव खरखड़ा मे पहुँच रहे प्रदूषित पानी की शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा बीडीपीओ व नगरपालिका सचिव को पत्र भेजे गए है ताकि इस समस्या का दोनो मिलकर समाधान करे ताकि जलवायु प्रदूषण से ग्रामीणों को बचाया जा सके।
-हरीश कुमार क्षेत्रिय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण