मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: गौसेवा के लिए युवाओं को आगे आना होगा: पूर्णमल

On: January 28, 2024 8:48 PM
Follow Us:

गौशाला के चारे के लिए 8,88,000 रुपय की ग्रांट चेरिटेेबल प्रधान को सोंंपी

धारूहेडा। गौसेवा आयोग हरियाणा के उपाध्यक्ष पूर्णमल ने जिस घर में गाय होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है। युवाओ को गो सेवा केे लिए आगे आना होगा।यहां के गरीब नगर सिथत नंदू गोशाला व उपचारशाला में चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर गौसेवा आयोग हरियाणा के उपाध्यक्ष पूर्णमल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।Rewari: लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा में लोधाना का पूर्व सरपंच पति गिरफ्तारgosala 1 11zon

यह भी पढ़ें  Vaccination camp in rewari: शनिवार को रेवाडी में पहली डोज 6 तथा दूसरी डोज लगेगी 26 सेंटरो पर, जानिए कहां कहां है कितनी डोज

उन्होंने कहा हरियाणा सरकार गोसेवा के सक्रिय है। हरियाणा में गोशालोंं में गायों को पूरी सुविधाएं मिल रही है। गायो के गोबर के सदुपयोग के लिए कई गोशाला में प्लाट लगाए जा रहे है। स्थानीय लोगो की ओर से भी खूब सहयोग किया जा रहा है। इस मौके पर नंदू गोशाला मेें सहयोग करने वाली टीम को आयोग उपाध्यक्ष ने आभार जताया ।gosala 2 11zon

इस मौक पर नंदू गोशाला की ओर से उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया। गौसेवा आयोग हरियाणा द्वारा गौशाला के चारे के लिए 8,88,000 रुपय की ग्रांट चेरिटेेबल प्रधान को सोंंपी। इस मौके पर प्रधान ने रोहित यादव ने इस साल गौशाला मे दान स्वरूप आई राशि व खर्च का ब्योरा दिया।Haryana: ये है दुनिया की सबसे अनोखी सुरंग, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें  IND vs AUS, 4th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

gosala 3 11zon
इस मौके पर प्रीतम चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष, रामपाल यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा,⁠ मास्टर दयाराम आर्य, धीरज यादव, कँवर सिंह पटवारी, महेन्द्र जांगड़ा, रामफल शास्त्री, विकास यादव, रामकिशन यादव, डॉक्टर सुनील सोनी, भगवान सिंह राठौर, देवेन्द्र, शमशेर यादव, धर्म यादव, विकास यादव, नवीन, निहाल नंबरदार आदि मोजूद रहे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now