गौशाला के चारे के लिए 8,88,000 रुपय की ग्रांट चेरिटेेबल प्रधान को सोंंपी
धारूहेडा। गौसेवा आयोग हरियाणा के उपाध्यक्ष पूर्णमल ने जिस घर में गाय होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है। युवाओ को गो सेवा केे लिए आगे आना होगा।यहां के गरीब नगर सिथत नंदू गोशाला व उपचारशाला में चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर गौसेवा आयोग हरियाणा के उपाध्यक्ष पूर्णमल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।Rewari: लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा में लोधाना का पूर्व सरपंच पति गिरफ्तार
उन्होंने कहा हरियाणा सरकार गोसेवा के सक्रिय है। हरियाणा में गोशालोंं में गायों को पूरी सुविधाएं मिल रही है। गायो के गोबर के सदुपयोग के लिए कई गोशाला में प्लाट लगाए जा रहे है। स्थानीय लोगो की ओर से भी खूब सहयोग किया जा रहा है। इस मौके पर नंदू गोशाला मेें सहयोग करने वाली टीम को आयोग उपाध्यक्ष ने आभार जताया ।
इस मौक पर नंदू गोशाला की ओर से उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया। गौसेवा आयोग हरियाणा द्वारा गौशाला के चारे के लिए 8,88,000 रुपय की ग्रांट चेरिटेेबल प्रधान को सोंंपी। इस मौके पर प्रधान ने रोहित यादव ने इस साल गौशाला मे दान स्वरूप आई राशि व खर्च का ब्योरा दिया।Haryana: ये है दुनिया की सबसे अनोखी सुरंग, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
इस मौके पर प्रीतम चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष, रामपाल यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा, मास्टर दयाराम आर्य, धीरज यादव, कँवर सिंह पटवारी, महेन्द्र जांगड़ा, रामफल शास्त्री, विकास यादव, रामकिशन यादव, डॉक्टर सुनील सोनी, भगवान सिंह राठौर, देवेन्द्र, शमशेर यादव, धर्म यादव, विकास यादव, नवीन, निहाल नंबरदार आदि मोजूद रहे।