WEATHERHARYANAREWARI

Weather Alert: लगातार हो रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड , जीवन हुआ अस्त व्यस्त, जानिए कल कैसा रहेगा मोसम

Weather Alert: : रेवाडी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड कई दिनों से हो रही है। मंगलवार को सुबह से घना कोहना छाया रहा।
दिन में लगातार शीतलहर और कोहरे ने कहर बरपाया हुआ है। सुबह से ही घने कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी से लोग बेहद परेशान हैं। धूप न निकलने के कारण लोग घरो में दुबके बैठे हुए हैDharuhera: समाज ने निकाली शोभा यात्रा

हिमालय कीबर्फीली हवा के चलते दिन का तापमान फिरसे लुढ़का है और अधिकतम तापमान 11.5डिग्री पर आ गया। दिन में फिर से धूप नहीं निकली, जिससे सर्दी के तेवर भी तल्ख रहे। जनवरी माह में इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। 23 दिन में 16 बार दिन कातापमान सामान्य से कम बना रहा है।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: ‘तनी छू ला’ में आम्रपाली और निरहुआ का हॉट रोमांस यूट्यूब पर वायरल, जल्दी देखे

MOUSAM

मौसम विशेषज्ञडॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पिछले एकमहीने से क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ सर्दी की स्थिति बनी हुई है। वातावरण की उपरी और निचलेस्तर पर कोहरे की सघन सफेद चादर, शीतदिवस, गंभीर शीतलहर तीखे तेवरों सेआगाज किए हुए हैं। इसके अलावा सर्दीबढ़ने के पीछे कमजोर पश्चिमी विक्षोभसक्रिय होना भी एक कारण है।Rewari: यूनिप्रोडेक्ट कंपनी के कर्मचारी हडताल पर, जानिए क्या है मांग

Haryana Chirag Yojana
Haryana Chirag Yojana: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में होंगे निशुल्क दाखिले

अभी नही जाएंगी ठंड: न्यूनतम तापमान एक बार फिर से बढ़ा है, जो 2.5 डिग्री से4.0 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है अभी ठंड समाप्त नहीं होगी, यानि 26 जनवरी तक ठंड बनी रहेगी।

ये ट्रेनें चल रही है लेट
{पूजा एक्सप्रेस- 3 घंटे 2 मिनट लेट।{दिल्ली एक्सप्रेस- 2 घंटे 32 मिनट लेट।{जयपुर-हिसार एक्सप्रेस- 1 घंटे 42 मिनट लेट।{देहली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस- 59 मिनट लेट।{देहली-सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस- 44 मिनट लेट।{रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल – 40 मिनट लेट।{मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 37 मिनट लेट।{आश्रम एक्सप्रेस- 33 मिनट लेट।

रेवाड़ी: चार दिन बाद नहीं लगा सुराग, सोसायटी के लोग थानाधिकारी से मिले
Rewari News: चार दिन बाद नहीं लगा सुराग, सोसायटी के लोग थानाधिकारी से मिले

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button