Rewari: नशा तस्करी मेें महिलाएं भी अब नही रही पीछे

CRIME 2

रेवाड़ी: पुलिस जहां नशे से दूर रहने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है, लेकिन रेवाडी मे आजकल महिलाएं भी इस तस्कर में शामिल हो रही है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने व उपलब्ध कराने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इनलो के दूसरी बार प्रदेश प्रवक्ता बने एडवोकेट रजवंत डहीनवाल

पहले भी पकडी जा चुकी है महिला- रेवाडी कई महिलाए इस धंधे मे सलिप्त है। पहले भी पुलिस कई महिलाओं को काबू कर चुकी है। काबू किए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव पहल हाल किरायेदार विजय नगर रेवाड़ी निवासी फतेह सिंह व महिला की पहचान मोहल्ला खासापुरा निवासी के रूप में हुई है।सावधान! Sukanya Samriddhi और PPF अकाउंट 31 मार्च को हो जाएगा बंद, जानिए क्यों

ये किया बरामद: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 ग्राम 45 मिलीग्राम अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।