6 करोड़ EPFO कर्मियों को बडा झटका, अचानक बंद हो गई ये स्कीम

EPFO 2

तीन साल में 2.2 करोड खाताधारको ने उठाया फायदा
नई दिल्‍ली: कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारकों को एक बडा झटका दिया है। कोरोनाकाल में शुरू की गई एक योजना को बंद करने का फैसला किया है। जबकि 3 साल के दौरान करीब 2.2 करोड़ खाताधारकों ने इस योजना का फायदा उठाया था।

जानिए क्यों की बंद: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कोरोना होने के चलते यह सुविधा शुरू की गई थी।
चूकि अब कोरोना नहीं है ऐसे में EPFO इस योजना को बंद कर रहा है। कोविड के दौरान आपात स्थिति में शुरू की गई इस योजना का फायदा करीब 2.2 करोड़ सब्‍सक्राइबर उठा चुके हैं। EPFO

इतने करोड रूपए की हुई निकासी: विभाग के डाटा अनुसार 3 साल के दौरान 48,075.75 करोड़ रुपये की निकासी पीएफ खाते से की गई।

इस योजना के तहत पीएफ सब्‍सक्राइबर को बिना कोई कारण बताए अपने खाते से पैसे निकालने की छूट थी। हर खाताधारक योजना के तहत 2 बार पैसे निकाल सकता था।


जानिए तीन साल में कितनी हुई निकासी

2020-21 में 17,106.17 करोड़
2021-22 में 19,126.29 करोड़
2022-23 में 11,843.23 करोड़

ईपीएफओ के पास अभी करीब 6 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं और 20 लाख करोड़ से ज्‍यादा का फंड है। EPFO ने पिछले दिनों एक मीटिंग में ऐलान किया था कि कोविड एडवांस स्‍कीम को अब बंद किया जा रहा है।