सोनीपत: हरियाणा सोनीपत में कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्टील के बर्तन बनाने की एक फैक्ट्री में बुधवार रात को भयंकर आग लग गई। आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया। 15 से अधिक फायर बिग्रेड आग पर काब पाया।रेवाड़ी में भ्रष्टाचार की खुली पोल, 61 लाख से रेवाड़ी सेक्टर तीन में बनाई सडक, एक दिन बाद ही निकलने लगी रोडियां
कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन फैक्ट्री में रात को अचानक से आग लग गई। फैक्ट्री में क्लासिक एसेंशियल्स के नाम से स्टील के बर्तन बनाए जाते थे। हालांकि रात को फैक्ट्री को बंद दी। लेकिन रात को गार्ड द्वारा आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की सूचना दी गई।खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: रेवाडी व नारनोल से चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए समय सारिणी व ठहराव
घने कोहरे के चलते अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में देर हुई। आग से फैक्ट्री में मशीनें, नए बर्तन भी जलकर स्क्रैप में बदल गए। आग पर कई घंटे बाद भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। सुबह भी इसमें धूआ निकल रहा था। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने
घने कोहरे के कारण गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी हुई। इस कारण आग ज्यादा भड़क गई। धुंध होने के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।