CIA धारूहेड़ा को मिली बडी सफलता: एक लाख का ईनामी बदमाश डेढ साल बाद गुरूग्राम से काबू

accused of 01 lac
डेढ साल ने पुलिस को दे रहा था चकमा, भोडसी जेल के पास से दबोचा रेवाड़ी: सीआएई धारूहेड़ा ने मोबाइल लूट गिरोह से जुडे एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफ्तार किए गऐ आरोपी पर हरियाणा पुलिस की ओर से एक लाख का ईनाम घोषित था। आरोपित को बुधवार को अदालत मे पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि रेवाडी निवासी उर्वर्शी शर्मा ने बताया कि वह हाइवे स्थित डी.बी.जी टेकनोलाॅजी कंपनी में मानव संसाधन विभाग में बतौर असिस्टेंट जनरल मेनेजर पद पर कार्यरत है। 27 मई 2022 को उनकी कंपनी मोबाईल फोन लोड करके नोएडा के लिऐ निकले थे। 12 पास को हरियाणा सरकार विदेश में देगी नौकरी, सैलरी मिलेगी 52 हजार, फटाफट करे अप्लाई 28 मई को कंटेनर मालिक ने फोन करके बतलया कि हाइवे पर कार सवार युवकों ने कंटेनर को छीन कर ले गऐ तथा कंटेनर चालक को उसी कार में डालकर अपहरण कर ले गए थे। थाना कसौला पुलिस में मामला दर्ज किया था। सीआइए इस गिरोह के 08 आरोपियों को पहले ही काबू कर चुकी है। आरोपियों से तीन लाख 42 हजार रूपयें व तीन गाडी बरामद कर चुकी है। सीआईए धारूहेडा पुलिस को सूचना मिली की एक गिरोह का एक आरोपी जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है भोण्डसी जेल गुरूग्राम में अपने परिचित से मिलने के लिए आ रहा है । जिस सूचना पर सीआईए ने उक्त डकैत को भोण्डसी जेल मोड गुरूग्राम से काबू करके गिरफतार कर लिया।Haryana News: लड़की की अश्वलील फोटो वायरल से मचा हड़कंप, इंस्टाग्राम पर जानिए कैसे खेला खेल लिया रिमांड पर: गिरोह से जुडे आरोपी पर एक लाख का हरियाणा पुलिस की ओर से ईनाम घोषित था। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करने के बाद आगामी पूछताछ के लिए दो दिन रिमाण्ड पर लिया जायेगा। सतेंद्र सिंह, सीआएई धारूहेड़ा, प्रभारी