हरियाणा: हरियाणा में एक कहावत है जहां दूध दही का खाना यह हे मेरा देश हरियाणा। अब धीरे धीरे यह कहावत झूठी होती जा रही है। आजकल हरियाणा के लोग दूध दही की बजाय शराब को ज्यादा महत्त्च देते है।रेवाड़ी में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ने कूचला, अलवर में छाया मातम
इसका जीता जागता उदाहरण इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने में गुरुग्राम निवासी 300 करोड़ से ज्यादा की शराब गटक चुके है। पिछले छह महीनों की बात करें तो गुरुग्राम में 1842 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है।
आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है दिसंबर व जनवरी मे तो इसमें ओर भी बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि बीते 6 महीने के अंदर ही 1842 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री गुरुग्राम में हुई है।
सर्दियोंं में होती है जयादा डिमाड: गर्मीयो मे तो बीयर की डिमांड बढती है, लेकिन सर्दियो में शराब की खपत ज्यादा होती है। विभाग की मानें तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भी शराब की भरपूर बिक्री होती है। ऐसे में दिसंबर महीने में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।पाकिस्तान से लोटी अंजू उर्फ फातिमा, जानिए क्या है आगे का प्लान, कहां रहेगी हिंदुस्तान या पाकिस्तान ?
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर अमित भाटिया ने बताया कि जिसमें ईस्ट और वेस्ट जोन में शराब की सबसे अधिक बिक्री की जाती है। वर्ष 2023- 24 के आंकड़ों की बात करें तो इस बार पिछले वर्ष 2022-23 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई है।
आंकडे पाकर चौक गया विभाग: जैसे ही विभाग ने आंकडों का आंकलन किया तो चौक गए। अक्सर चुनावों के समय ज्यादा शराब की बिक्री होती है। हरियाणा में अभी कोई चुनाव ही नही है। ऐसे में इनती शराब का गटक जानए एक नया रिकोर्ड बन गया है। पिछले साले आंकडे से भी 20 फिसदी ज्यादा है।