पुरानी दिल्ली से अमृतसर, नई दिल्ली से कटरा जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
दिल्ली: रेलवे द्वारा नई दिल्ली- कटरा और पुरानी दिल्ली- अमृतसर के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की संभावित समय सारिणी जारी कर दी गई है।
रेवाड़ी ने लोवा को पानीपत ने बादली को फुटबाल में हराया
भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते जल्द ही करीब 15 दिन के भीतर इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
यात्रियों की बल्ले: इस रूट पर ट्रेने से यात्रा करने वालो की बल्ले बल्ले होने वाली है। पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच सफर करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अंबाला कैंट स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय शाम 05:27 बजे और फिर रवाना होने का 05:29 बजे निर्धारित है।
अमृतसर से दिल्ली की तरफ जाने के लिए वंदे भारत का अंबाला कैंट स्टेशन पर सुबह 11:34 बजे ठहराव और 11:36 बजे रवानगी होगी. यानि दोनों ट्रेनों का ठहराव समय 2 मिनट रहेगा। लंबे समय इस रूट की मांग थी जिसको अब पूरा किया गया है।
Rewari: अक्षत कलश का हवन यज्ञ कर किया पूजन
संचालन के मांगी जानकारी: अप- डाउन लाइन पर चलने वाली दोनों वंदे भारत को किस प्लेटफार्म पर ठहराव दिया जाए ताकि दूसरी ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो।
दोनों ट्रेनों का संभावित शेड्यूल जारी होने के साथ ही रेलवे ने अंबाला मंडल के अधिकारियों से जानकारी मांगी है कि इस दौरान कौन- कौन सी ट्रेनें अंबाला कैंट स्टेशन से आवागमन करती हैं।
मंदीप सिंह भाटिया, अंबाला DRM ने बताया कि नई दिल्ली- कटरा और पुरानी दिल्ली- अमृतसर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जल्द ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।