रेवाड़ी: लंबे समय से फसल बीमा के पैसे के लिए भटक रहे किसानो का अब गुस्सा सातवे आसमान पर है। किसानो ने चेतावनी दी है अगर 20 दिन में समाधान किया जो अदोंलन करने को मजबूर होगें।रेवाड़ी में वैक्सीन ही नहीं, ऐसे में कैसे देंगे कोरोन को मात, बूस्टर डोज के लिए भटक रहे लोग
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी रेवाड़ी की टीम ने वीरवार को कृषि अधिकारी कार्यालय में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।
जिलाध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि किसानों की फसल बीमा का पैसा अभी एक नहीं मिला है, जिसको लेकर पहले भी कृषि व बीमा अधिकारियों को सूचित कर चुके है, लेकिन अभी तक किसानों को उनकी फसल नुकसान की राशि नहीं मिली है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
समय सिंह ने कहा कि अगर अगले 20 दिन में किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिलती है तो भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की टीम कृषि अधिकारी कार्यालय को ताला लगा देगी और डीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को दिया बढा झटका, अब ये पावर छीनी
इस मौके पर सचिव रामेश्वर दयाल, अनूप राव डूंगरवास, लोकेश बावल, राजकुमार बलियर खुर्द, मीरसिंह बालावास, ओपी यादव, रोशनलाल गुलाबपुरा, शादीराम, शीशराम गोकुलपुर, कुलदीप माजरा व अन्य कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।