हरियाणा: 9 साल से थर्मल प्लाट से कैमिकल युक्त पानी को दंश झेल रहे ग्रामीणो का गुरूवार को गुस्सा फूट गया। गुस्साए महिला व पुरूषो ने कोसली रेलवे ट्रेक को ही जाम कर दिया।रेलवे ट्रैक जाम की सूचना पाकर कोसली के पुलिस व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।अगर आपको केंसर है तो घबनाए नहीं, कैंप में आए, निशुल्क परामर्श व दवा पाएं
लेकिन ठोस आश्वासन दिए जाने की मांग पर वे अड़े रहे। इसके बाद एसडीएम कोसली जयप्रकाश व डीएसपी जयसिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।
बता दे कि झज्जर जिले के गांव झाड़ली में बिजली उत्पादन हेतु थर्मल प्लांट लगा हुआ है। इस प्लांट तक कोयला ले जाने के लिए ट्रैक बना हुआ है। रेलवे ट्रैक जाम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि जब से झाड़ली में प्लांट बना है, तभी से प्लांट से कैमिकल युक्त गंदा पानी निकलकर उनके गांव में आ रहा है।IGU में पढ रहे विद्यार्थियों की बल्ले!, CSRI -हिमालय प्रौद्योगिकी संस्थान से हुआ एमओयू साइन
बजर हो चुकी है जमीन’ ग्रामीणो ने लगातार पानी बढता ही जा रहा है। जिससे उनके गांव लीलोढ़ की 250 एकड़ व निकटवर्ती गांव गौरिया की 300 एकड़ जमीन खराब व बंजर हो चुकी है। कई सालों से उनकी फसल भी बर्बाद हो रही है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
तीन घंटे बाद खोला ट्रेक: एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। तत्पश्चात रोषित ग्रामीण रेलवे ट्रैक से हटने का राजी हुए। मौके पर झज्जर जिले के डीएसपी अनिल कुमार, मातनहेल की तहसीलदार शिखा भी पहुंचे।