खुशखबरी: रेवाडी सहित हरियाणा के किसानो के खाते में आए 97 करोड़, फटाफट चैक करे अपने खाते
हरियाणा सरकार ने भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल का मुआवजा किया जारी
हरियाणा: लंबे समय से मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानो के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए 97 करोड़ 89 लाख 63 हजार 965 रुपये क्षतिपूर्ति के लिए जारी किए हैं। यह राशि प्रदेश के कुल 34 हजार 511 किसानों को दी जाएगी।Rewari: वे हाथ जोड कर रोते रहे, चलती रहा बुलडोजर, 30 परिवार को खुले आसमान में गुजारी रात
जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति के लिए हरियाणा सरकार ने मुआवजा जारी कर दिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया हुआ है, जिस पर किसान खराब हुई फसल का रजिस्टर करते हैं। उसके बाद सरकार की ओर से किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाती है।
इस बार जिले के 84 किसानों की खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 7 लाख 1 हजार 971 रुपये जारी किए गए हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ किसानों के खाते में निदेशालय की ओर से सीधे राशि ट्रांसफर कर दी गई है और कुछ के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।Dharuhera: चाबी मिस्त्री हत्याकांड: गृहमंत्री के निर्देश के बाद भी नही हुई कार्रवाई, सरेआम धूम रहे हत्यारे
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए 97 करोड़ 89 लाख 63 हजार 965 रुपये क्षतिपूर्ति के लिए जारी किए हैं। यह राशि प्रदेश के कुल 34 हजार 511 किसानों को दी जाएगी। इसमें जिले के किसानों की फसल क्षतिपूर्ति के लिए 7 लाख 1 हजार 971 रुपये जारी किए गए हैं। यह राशि जिले के कुल 84 किसानों में वितरित की जाएगी।
जिले में 0.500 एकड़ फसल में 25 प्रतिशत से 32 प्रतिशत के बीच, 4.475 एकड़ फसल में 33 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच, 1.744 एकड़ फसल में 50 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच तथा 16.327 एकड़ फसल में 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच सरकार द्वारा नुकसान दर्ज किया गया था। वही 63.909 एकड़ फसल की किसानों द्वारा फिर से बुआई की गई थी।Weather Alert : Delhi NCR में ठंड का डबल अटैक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
रेवाडी में हुई 84 किसानो को राशि: खराब हुई फसल का किसानों की ओर से क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण किया गया था, जिनमें से 84 किसानों की फसल वेरिफाई के दौरान वाकई में खराब पाई गई थी। उन्हें राशि जारी की गई है।
जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा सीधे किसानों के खाते में पेमेंट भेजी जाती है। पिछले सीजन में जिन किसानों की फसल खराब हुई थी, उन्हें सरकार की ओर से पेमेंट जारी कर दी गई है।