हरियाणा: एनसीआर के युवाओ के बडी खुशखबरी है। विश्व प्रसिद्ध मोबाइल फोन कंपनी एप्पल अब हरियाणा में बैटरियों का निर्माण करेगी। कंपनी की ओर से गुरुग्राम के मानेसर में प्लांट लगाया जाएगा।हरियाणा के इस शहर की बदलेगी तस्बीर, 21.27 करोड़ से होगा कायाकल्प
इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी टीडीके हरियाणा में इसकी लिथियम-आयन बैटरी बनाने का कारखाना लगाएगी। जिसकी सारी ओपाचारिकतांए हो चुकी है।
जानिए कितने करोड़ का होगा निवेश: एप्पल को बैटरी आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी टीडीके हरियाणा के मानेसर में 180 एकड़ क्षेत्रफल में कारखाना स्थापित कर रही है। यहां भारत में बनने वाले आईफोन में लगने वालीं बैटरियां बनाई जाएंगी।,
बता दे कि जल्द ही हरियाणा में बैटरी का उत्पादन शुरू हो जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए पूर्ण माहौल है। इसका सभी को फायदा उठाना चाहिए।PM आवास योजना का पोर्टल ठप, ऐसे कैसे होंगे घरो के सपने पूरे ?
फैक्ट्री लगने से हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी और घरेलू मूल्यवर्धन में वृद्धि होगी। टीडीके उत्पादन शुरू करने के लिए एनवायरमेंटल मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
कंपनी चरणबद्ध तरीके से छह से सात हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस कारखाने में लिथियम-आयन की बैटरी बनेगी। पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर इससे करीब 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
















