हरियाणा: हरियणा वालों के लिए अच्छी खबर है। देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ सड़क बनने वाली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक नई सड़क के निर्माण के लिए 21.27 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी भी दी है।PM आवास योजना का पोर्टल ठप, ऐसे कैसे होंगे घरो के सपने पूरे ?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक जिले में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने के साथ सड़क की मंजूरी दे दी है। अब चिन्योट कलोनी से रेलवे लाइन ऊपर उठेगी और उसके साथ 7 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। रोहतक शहर के बीच में स्थित इस एलिवेटेड ट्रैक से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
इस ट्रैक के साथ-साथ सड़क निर्माण भी प्रस्तावित है, सड़क निर्माण का काम चालू होने के बाद आसपास के तमाम इलाके की तस्वीर बदल जाएगी और रोहतक शहर के हजारों लोगों को सीधा फायदा होगाहरियाणा में डॉक्टर इस दिन रहेंगे हड़ताल पर, एसोसिएशन ने दी चेतावनी, जानिए क्यां है मांगेे
मंजूरी मिलने के साथ ही अब 3790 मीटर लंबाई और 5.5 मीटर चौड़ाई वाली यह महत्वाकांक्षी परियोजना 9 महीने में पूरी हो जाएगी। चिन्योट कॉलोनी से शुरू होकर सेक्टर-6 तक जाने वाली नई सड़क से 50,000 से अधिक निवासियों को लाभ होगा।हरियाणा में डॉक्टर इस दिन रहेंगे हड़ताल पर, एसोसिएशन ने दी चेतावनी, जानिए क्यां है मांगेे
इनको मिलेगा फायदा: यह गांधी कैंप, झंग कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, सुभाष नगर, किशनपुरा, मॉडल टाउन, लक्ष्मी नगर, कबीर कॉलोनी, विशाल नगर, सेक्टर -5 और सेक्टर -6 सहित विभिन्न कॉलोनियों को जोड़ेगा। पूरे मार्ग को लाइटों से जगमग किया जाएगा।
शहरवासियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए एलिवेटेड ट्रैक पर रेल गाड़ियों का संचालन पहले ही शुरू किया जा चुका है। अब रेलगाड़ियां एलिवेटेड ट्रैक से गुजरती हैं, जबकि ट्रैक के नीचे से वाहनों का आना-जाना रहता है।