न्याय के लिए उंट लेकर पहुंचा SP के पास, जानिए फिर क्या हुआ

NARNAUL
नारनौल। ऊंट को कुछ लोगों ने चोट मारकर घायल कर दिया तो न्याय के लिए बुजुर्ग नारनौल के लघु सचिवालय में पहुंच गया। बुजुर्ग यहीं तक सीमित नहीं हुआ और उसने पुलिस कप्तान से मिलने की ठान ली। इसी दौरान कुछ मीडिया कर्मी भी पहुंच गए और पास खड़े पुलिस कर्मचारियों ने भी हालात समझते देर न लगी। बुजुर्ग ने अपने ऊंट को न्याय दिलाने के लिए नया तरीका इजाद कर लिया और भले ही उन्हें न्याय मिले या न मिले पर सुर्खियां जरूर बटोर ली। BREAKING NEWS जानिए क्या था मामला: सोमवार दोपहर गांव कावी का रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग नारनौल के लघु सचिवालय में पहुंच गया और अधिकारियों की गाड़ी की पार्किंग के पास ऊंट को खड़ा कर दिया। इस बुजुर्ग ने कई साल पहले ही मौन साधी हुई है और वह बोलने की बजाए इशारे कर अपनी बात समझाने का प्रयास कर रहा था। बात कुछ समझ नहीं आई तो उसने एक कागज पर लिखकर बताया कि कुछ दिन पहले उसके ऊंट को गांव के ही कुछ युवाओं ने चोट मार दी।Murder in Rewari: : मोबाइल से खुलेगा राज, डाटा रिकवर में जूटी टीम उन्होंने तुरंत बुजुर्ग से उसकी शिकायत लेकर नांगल चौधरी पुलिस थाने में पहुंचाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद बुजुर्ग एक बार तो चला गया, लेकिन रात को दोबारा से लघु सचिवालय में पहुंच गया और ऊंट के साथ वहीं पेड़ के नीचे सो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत ले ली गई है और नांगल चौधरी थाने में भेज दी गई है। थाना प्रभारी को आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया