धारूहेडा: कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई बरसात के बाद रात से ही क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। इस दौरान हाईवे एवं औद्योगिक क्षेत्र भिवाडी में वाहनों की आवाजाही थम सी गई। हाईवे पर कोहरे के चलते वाहन रेंग कर चलते रहे।भिवाड़ी में इंतजार, जानिए दो दिन कहां रूकी है अंजू, ये है उसकी आगे की प्लान
कम रही विजिबिल्टिी : क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी घट कर सौ मीटर से भी कम रही। इसके कारण वाहन चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलाने पड़े तो लोगों को भी अलाव का सहारा लेना पड़ा, ताकि सर्दी से कुछ राहत ली जा सके।
दूसरी ओर क्षेत्र में शनिवार दोपहर बारह बजे तक कोहरा छाया रहा। जिसके कारण आम जन का जीवन भी प्रभावित रहा। दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन हो पाए।खाटू श्याम के लिए रेवाड़ी-नारनौल से चलाई दो स्पेशल ट्रेन : यहां जानिए रूट व समय
रबी फसलों को होगा फायदा : कृषि विभाग के अधिकारी एडीओ अंकित कुमार ने बताया कि कोहरा पड़ने से रबी फसलों को भरपूर फायदा मिलेगा। कोहरे से खेतों में नमी बनी रहेगी। वहां सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।