Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पोलिस ऑफिसर की कार से रिजर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट (सीयू) गायब हो गई। लापरवाही के चलते डयूटी अधिकारी व गार्ड पर गाज गिर गई है।Rewari: ब्रेकर पर संकेतक व रोड पर सफेद पट्टी लगाने की मांग
ईवीएम की यह कंट्रोल यूनिट गायब होने के मामले को चुनाव आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने लापरवाही बरतने पर रातानाडा क्षेत्र में सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी संभाल रहे पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक पंकज जाखड़ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, उनके साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की सेवाओं को समाप्त किया गया है।
बता दे कि जोथपुर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सर्कल से एसपीएस स्कूल के बूथ एरिया के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवक्ता पंकज जाखड़ को सेक्टर ऑफिसर के साथ मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया था और उनके वाहन में 4 ईवीएम मशीनें रखी गई थी। जिसमें कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट और बैलेट यूनिट शामिल थी।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदान बाधित ना हो इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सेक्टर ऑफिसर के वाहन में चार अतिरिक्त ईवीएम (EVM) मशीन रखी जाती है।Rewari: ब्रेकर पर संकेतक व रोड पर सफेद पट्टी लगाने की मांग
रात को जब मशीन जमा नहीं हुई जो काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिली थी, इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी गई और आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 26 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक पंकज जाखड़ को सस्पेंड कर दिया था।
गनीमत यह रही कि कंट्रोल यूनिट को बदला नहीं गया था. अगर कंट्रोल यूनिट में पोलिंग होती तो दोबारा से चुनाव करवाना पडता।मशीन गायब देखकर अफ़सरों के हाथ पैर फूल गए थे, लेकिन बाद में जब पता चला कि यह रिजर्व मशीन थी और इसका वोट कास्ट के लिए उपयोग नहीं किया गया था, ऐसे में एक बार तो सभी अफसरों ने राहत की सांस ली।Rewari: बार एसोसिएशन चुनाव: सोमवार और मंगलवार को नामांकन, 15 दिसंबर को मतदान
निलंबित पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक पंकज जाखड़ की तरफ से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट गायब होने की एफआईआर उदय मंदिर थाने में दर्ज करवाई गई थी और पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।