रेवाड़ी सहित पूरे हरियाणा में दो दिन लागू रहेगी धारा 144, जानिए क्यों ?

रेवाड़ी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 और 3 दिसंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसी के चलते रेवाड़ी सहित पूरे हरियाण मे दो दिन धारा 144 लागू रहेगी।Good News : रेवाड़ी से गुजरने वाली 8 ट्रेनों के बढेंगे डिब्बे, यहां जाने ट्रेनो के नाम एचटीईटी परीक्षा दिसंबर-2023 के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों और परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की एचटेट-2023 अधिसूचना के अनुसार एचटीईटी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार द्वारा लेवल 1 और 3 शिक्षकों के रूप में भर्ती किया जाएगा। ipc 144 उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार के इंतजाम करना सुनिश्चित किए जाएं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सुरक्षा के लिए लगाइ धारा: परीक्षा की सुरक्षा के लिए दो दिन लगातार हरियाणा में धारा 144 लागू रहेगी । धारा का पालना नही करने वालो पर कडी कार्रवाई होगी।SCR Recruitment 2023: रेलवे में निकली 93 पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता व भर्ती प्रकिया एचटेट परीक्षा 2 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जानी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने www.bseh.org.in पोर्टल पर अधिसूचना भी जारी की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से आए एक प्रतिनिधि ने बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एचटेट प्रमाण पत्र प्राप्त होगा और यह जीवन भर के लिए वैध रहेगा।