Bhiwadi: नहीं टूटा सर्वाधिक मतदान 2013 का रिकोर्ड, जानिए इस बार तिजारा विधानसभा में कितना रहा मतदान ?
भिवाडी: तिजारा विधानसभा क्षेत्र में नो साल पहले मतदान की प्रतिशता का रिकोर्ड इस बार भी नहीं तोड पाए है। अलवर जिले में अब तक का सर्वाधिक मतदान 2013 में तिजारा विधानसभा में 85.89 प्रतिशत हुआ था, वहीं इस पर तिजारा में 85.15 प्रतिशत मतदान हुआ।रेवाड़ी की कालोनियां क्यों नहीं हुई वैध, जानिए कौन है इसके लिए जिम्मेदार ?
सवेरे 11 बजे के बाद मतदान में तेजी आई। सवेरे कई जगहों पर हल्की ठंड के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान बढ़ता गया। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं और अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है।एम्स शिलान्यास की मांग को लेकर रेवाडी में बाइक रैली आज
फर्जी वोट डालने की शिकायत
आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार उदमीराम पोसवाल ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ पर कई बूथों पर बड़ी मात्रा में फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाए और उसको लेकर आसपा प्रत्याशी ने तिजारा रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह से शिकायत भी की। Alwar जिले में सबसे ज्यादा मतदान तिजारा में 85.15 प्रतिशत आैर सबसे कम अलवर शहर में 65.68 प्रतिशत रहा है।