मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana : हर गांव में खोली जाएगी समितियां, युवाओं को मिलेगें वीटा के बूथ: डा. बनवारी लाल

On: November 25, 2023 7:10 PM
Follow Us:

हरियाणा राज्य स्तरीय सहकारी दिवस समारोह पर बावल में कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी:हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार सहकारिता को बढ़ावा दे रही है। रोजगार सृजन के लिए युवाओं को वीटा के बूथ दिए जाएंगे।

SLSD 9 11zon

इसके अलावा हैफेड के माध्यम से सस्ते फूड आइटम सीधे उपभोक्ताओं तक पैक्स के जरिए पहुंचाएं जाएंगे। इस समारोह की अध्यक्षता हरको बैंक के अध्यक्ष हुकम सिंह भाटी ने की
Dharuhera: अवैध शराब बेचता हुआ एक आरोपित काबू

SLSD 15 11zon

गांवों को अधिक से अधिक सहकारी समितियों के साथ जोडक़र प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जाएगा। सहकारिता मंत्री शनिवार को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र सी.सी.एस. एच.ए.यू. बावल में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय सहकारी दिवस समारोह-2023 में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सहकारिता आंदोलन में विशिष्ट योगदान देने वाले सहकार बंधुओं को ‘सहकार रत्न’ प्रदान किया।
Haryana: कोविड के दौरान बनाते थे फर्जी मार्कशीट, रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढा एक सरगना

यह भी पढ़ें  Haryana: Haryana सरकार देगी 71 हजार, शादी के बाद बस करना होगा ये काम!

इसके अलावा सहकारिता क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभिन्न समितियां को भी सम्मानित किया।
प्रदेश के नागरिकों को सहकारिता दिवस की बधाई देते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान को बीज से लेकर बाजार तक मदद कर रही है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले, इसी उद्देश्य से हैफेड सीधे किसानों से उनकी फसल खरीद रही है।SLSD 11 11zon

सहकारिता दिवस पर सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने भूना तथा सिरसा सहकारी चीनी मिलों में समायोजित सीजनल कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की। अब इन कर्मचारियों को अंतरिम राहत प्रदान करने के लिए शुगरफेड कार्यालय द्वारा जारी वेतन कटौती के आदेशों को वित्त विभाग की मंत्रणा आने के बाद वापस ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के तीन बड़े हाईवे से बढ़ेगी जमीन की कीमत, विकास का नया दौर शुरू होगा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हाउसफेड द्वारा एकमुश्त निपटान योजना के तहत सभी ऋणी सदस्यों को अपने लोन पर ब्याज की अदायगी करने पर दंडात्मक ब्याज माफ करने का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनुमोदित कर दिया है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
प्रदेश के किसानों के लिए घोषणा करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि जो गन्ना उत्पादक अपने बांड का 85 फीसदी गन्ना मिल में गिराएगा।
Haryana: कोविड के दौरान बनाते थे फर्जी मार्कशीट, रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढा एक सरगना

उन्हें 30त्न कम कीमत पर एक क्विंटल चीनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब हर गांव में अधिक से अधिक सहकारी समिति शुरू की जाएंगी। खेती के साथ-साथ किसान अब दुकान से लेकर पेट्रोल पंप तक खोल सकेंगे। सभी समितियां अपने स्तर पर अपने तंत्र में आमूल-चूल परिवर्तन करने जा रही हैं। । आगंतुकों का धन्यवाद सुमन बल्हारा ने किया।SLSD 19 11zon

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में अब मोबाइल ऐप से बिकेगी कपास! MSP पर खरीद के लिए किसानों को करनी होगी रजिस्ट्रेशन!

ये रहे मौजूद : इस मौके पर हैफेड के अध्यक्ष कैलाश भगत, डेयरीफैड के अध्यक्ष रणधीर सिंह, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजशेखर वुंडरू, उपायुक्त राहुल हुड्डा, एसपी दीपक सहारन, उदय वासुदेव जोशी, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. कविता गुप्ता, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा हेमलता तंवर, अमरजीत मंडल अध्यक्ष बावल, राजपाल मंडल अध्यक्ष गढ़ी बोलनी, जीतू चेयरमेन, वाइस चेयरमेन बीएस बावल छत्तरपाल, एमसी बावल उप प्रधान अर्जन चौकन के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now