मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सीवर की गाद नही उठाने पर आप ने रेवाड़ी में काटा बवाल! Video

On: November 24, 2023 9:33 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: शहर में आम आदमी पार्टी का आमजन को सीवरेज से सम्बन्धित होने वाली समस्याओं को लेकर प्रशासन को जगाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजय शर्मा के नेतृत्व में झज्जर रोड़ स्थित अग्रवाल मैटल फैक्ट्री के सामने सड़क पर बने सीवर चैम्बर से निकाली गई गाद तीन दिन बाद भी नहीं उठाने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।विश्वकर्मा भाइयों-बहनों को 3 लाख रुपए तक मिलेगा लोन, वो भी बिना गांरटी, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें  Rewari Accident: पेड़ पर चढ़ी कार, जानिए फिर क्या हुआ ?

 

ये लगाए नारे: आप के कार्यकताओ ने कहा “Xen साहब जाग जाओ। सीवर गाद जल्द उठववाओ”, “सीवर विभाग मुर्दाबाद मुर्दाबाद” के जोरदार नारे भी लगाए।

स्थानीय दुकानदारों पवन शर्मा, महेन्द्र सैन,नत्थुराम, दिनेश और केशव शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सीवर की सफ़ाई करके निकाली गई गाद शिकायत करने पर भी नही उठाई गई। नगरपरिषद के सफाईकर्मी कहते हैं कि यह सीवर की गाद उठाने का कार्य सीवर विभाग का ही हैं।Narnaul: हरियाणा पुलिस को झटका, संदीप फौजी मर्डर केस में गेंगस्टर पपला गुर्जर बरी

यह भी पढ़ें  Rewari news: लाल बत्तिया बनी कबाड,- वन वे ट्रैफिक सिस्टम से नहीं हट रहा जाम

सीवर विभाग के कर्मचारी से जब इसकी गाद निकालते समय हमनें इसे हाथोंहाथ उठाने के लिए कहा तो वो कहते हैं कि अभी गाद गीली है हम अगले दिन उठायेंगे उसके बाद वो कई दिनों तक गाद को उठाने ही नही आते। हमे मजबूरन रुपए देकर यह गाद उठवानी पड़ती हैं।

क्योंकि हम रोजाना बदबू से परेशान हो जाते है दुकानों के सामने गंदी गाद होने की वजह से हमारा व्यापार भी प्रभावित होता है। इस गाद से बचकर निकलने के लिए कई बार वाहन चालकों का एक्सिडेंट भी हो जाता है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: किसान आंदोलन के दौरान टूटी सड़कों का जल्द कराएं निर्माण : राव इंद्रजीत

हम सम्बन्धित अधिकारियों से निम्नलिखित माँग करते हैं:-
1 सीवर की गाद को हाथोहाथ उठवाया जाएं।
2 क्षतिग्रस्त होने पर सीवर के चैम्बर का निर्माण सड़क लेवल में किया जाए ताकि किसी भी वाहन चालकों का एक्सिडेंट ना हो।
3 गली मौहल्ले की अंदर की गलियों में बने सभी साइज़ के चैम्बर की सफ़ाई विभाग द्वारा पूर्णतया निशुल्क की जाएं।

इस मौके पर आप कार्यकर्ता बृजभूषण गुप्ता, लक्ष्मणदास सहगल,फूलचंद,ओमकार सैनी,सुमेर प्रजापत आदि मौजूद थे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now